Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television के साथ

दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के एक कर्मचारी की मृत्यु के बाद उनका फैमिली पेंशन चालू करने के लिए स्वजन से 20 हजार रिश्वत लेती कनिष्ठ सहायक मीतू गोस्वामी को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है।
✍🏻दिल्ली में बाइक टैक्सी चलाने का रास्ता साफ हो गया है। उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के मोटर वाहन एग्रीग्रेटर व डिलिवरी सेवा प्रदाता योजना 2023 को मंजूरी दे दी है। परिवहन विभाग जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगा।
✍🏻दिल्ली। विभिन्न मोबाइल एप के बढ़ते इस्तेमाल के बीच व्यक्तिगत डाटा सुरक्षित रख पाना लोगों के लिए बड़ी चुनौती है। न चाहते हुए भी लोगों को कई जरूरी एप के इस्तेमाल के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी जैसी जानकारियां साझा करनी पड़ती है।
✍🏻सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सिर्फ़ 2 पत्रकार. भारत-ऑस्ट्रेलिया की T-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है.

✍️पंजाब के कपूरथला के गुरुद्वारे में ओपन फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है जबकि 5 घायल बताए जा रहे हैं.

✍️तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल की मुस्लिम छात्रा से गोमांस संबंधी सवाल पूछने पर हंगामा मच गया.छात्रा के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी से पूछा गया कि क्या वह गोमांस खाती है.

✍️चुनाव आयोग ने गहलोत की 7 गारंटियों के विज्ञापन पर लगाई रोक.भाजपा की शिकायत पर कांग्रेस की मिस्ड कॉल वाली गारंटी पर लगाई रोक.

✍️”भारत की हार पर राहुल गांधी खुश हो गए, राहुल गांधी राष्ट्रीय शर्म हैं”.राजस्थान में MP के CM शिवराज सिंह चौहान का बयान.

✍️इज़रायली हमलों में मारे गए फ़िलिस्तीनियों की कुल संख्या 14532 तक पहुँच गई है जिनमें 6000 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं.

✍️चीन ने संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत को फटकार लगाई.इजराइली राजदूत गिलाद एर्दान संयुक्त राष्ट्र में आमंत्रित एक महिला के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे.
✍️दुनिया में बहुत सी आश्चर्यजनक चीजें घटित हो रही हैं.ईसाई फ़िलिस्तीनियों के प्रति मुसलमानों की तरह प्रतिक्रिया कर रहे हैं._जबकि मुस्लिम जनता अपने शासकों की तरह जाग नहीं पा रही है.

✍️गाजा के लोग इन दुआओं के साथ अपने शहीद बच्चों को अलविदा कह रहे हैं.”मेरी बेटी पैगंबर को मेरा सलाम कहना उनको बताएं कि मैं उन्हें हम अपनी जिंदगी से ज्यादा, तुमसे ज्यादा और पूरी दुनिया से ज्यादा मोहब्बत करते हैं.
✍🏻अमेरिका के ओहियो में 26 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या की गई.
छात्र को कार के अंदर गोली मारी गई

✍🏻PM मोदी मेरे राजनीतिक भविष्य की चिंता ना करें, मेरे पिता का जीवन कांग्रेस को समर्पित रहा है.
सचिन पायलट का बयान

✍🏻कर्नाटक कैबिनेट ने डीके शिवकुमार के ख़िलाफ़ CBI केस को वापस लिया_*
भाजपा सरकार ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कराया था

✍🏻पहली बार आना कैसी उपलब्धि है? यह उनकी नाकामी है.
PM मोदी के मथुरा कृष्ण जन्मभूमि दौरे पर अखिलेश यादव ने कहा.

✍🏻गाजा में आज से चार दिन का संघर्ष विराम, रोजाना डीजल-गैस की सप्लाई करेगा मिस्र.

✍🏻दिल्ली के कई इलाकों में गंभीर स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, AQI 400 के पार.

✍🏻उत्तरकाशी: निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन.

✍🏻तमिलनाडु: नीलगिरी के कुन्नूर-मेट्टुपालयम और कोठागिरी-मेट्टुपालयम राजमार्ग पर 10 से अधिक जगहों पर लैंडस्लाइड.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button