नई दिल्ली। ड्रीम पॉजिटिव फाउंडेशन भूखों के लिए सहारा बन रहा है। ड्रीम पॉजिटिव फाउंडेशन पिछ्ले तीन साल से सामाजिक कार्यों में अपना महत्पूर्ण योगदान देते आ रहा है। फाउंडेशन की नींव करोना काल में रखी गई। तब से लेकर अब तक ना केवल जरूरतमंदों तक खाने पहुंचाने बल्कि तमाम अलग अलग अनाथालय ,वृद्ध आश्रम जाकर जरूरतमंदों तक अपनी सेवा दे रहा है। फाउंडेशन के जरिए गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए किताबें स्टेशनरी सामग्री भी वितरण किया जाता है।
फाउंडेशन ने अन्न दान महादान के मुहिम के तहत रसोई महाकाल की शुरूआत की इस मुहिम के तहत हर शनिवार को करीब 250से 300 लोगो को खाना खिलाने की एक छोटी सी कोशिश की जा रही है। ताकि जरूरतमंद लोगों को कम से कम एक वक्त का खाना खिलाया जा सके। शनिवार को दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर लगभग 250 लोगो लजीज खिचड़ी खिलाया गया।
इस अवसर पर अन्न दान मुहिम के तहत विष्णु भारद्वाज,राजूराज,अमित पांडेय, पीयूष जैन, अजय कुमार शर्मा,मुकेश कुमार सिंह, देवनाथ प्रमोद बिस्ट, तरुण भारद्वाज, रविंद्र कुमार सिंह , उज्ज्वल त्रिपाठी जुड़े और गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया।