DelhiNews

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें, 08- अक्टूबर- रविवार

*1* ‘युद्ध में है देश, दुश्मन को चुकानी होगी कीमत’, हमास के रॉकेट हमलों पर बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान

*2* हमास के मिसाइल और जमीनी हमलों के चलते अभी तक इजराइल में 300 लोगों की मौत हुई है, जबकि घायलों का आंकड़ा 1500 के पार जा चुका है. गाजा में इजराइली हमलों में जान गंवाने वाले फलस्तीनियों की संख्या 232 है. यहां 1700 लोग घायल भी हुए हैं.

*3* इजराइल ने बंधकों को छुड़ाया, एयरस्ट्राइक से पहले गाजा पट्टी के लोगों को मिली घर छोड़कर जाने की हिदायत

*4* हमास के हमले को पीएम मोदी ने बताया दुखद, बोले- इस कठिन समय में भारत इजराइल के साथ

*5* UNSC की बैठक आज, बाइडन बोले- आतंकियों से कहना चाहता हूं कि अमेरिका इस्राइल के साथ

*6* श्रीअन्न के खुले आटे पर अब कोई जीएसटी नहीं
जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “… जीएसटी परिषद मिलेट्स (श्रीअन्न) इयर का हिस्सा बनना चाहती थी। इसलिए मिलेट्स से जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया

*7* ऐसा आटा जिसमें मिलेट्स की मात्रा 70 फीसदी या अधिक हो और उसे खुले में बेचा जाता है तो उस पर 0% जीएसटी का प्रावधान किया गया है। 5% जीएसटी केवल तभी लगेगा जब उसे पैक करके बेचा जाता है।

*8* वित्त मंत्री ने जीएसटी परिषद् की बैठक के बाद एलान किया है कि शीरे (मोलासेस) पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। शीरे पर जीएसटी पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, “जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. हमें उम्मीद है कि इससे गन्ना किसानों को फायदा होगा

*9* अमित शाह बोले- आंतरिक सुरक्षा में भारत आत्मनिर्भर हो रहा, 49वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस में कहा- यह देश के विकास की पहली शर्त

*10* 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की समयसीमा खत्म, अब सिर्फ RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों में ही बदले जा सकेंगे नोट

*11* अयोध्या: राम मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हो चुके हैं 900 करोड़, तीन हजार करोड़ अभी बैंक में ही हैं जमा

*12* कनाडाई पीएम ने टटपुंजिया बात की,उसका शीर्षासन होने वाला है’, बाबा रामदेव बोले-मोदीजी ने भारत को राजनीतिक महाशक्ति बना दिया,अब आर्थिक महाशक्ति बनेगा

*13* गहलोत बोले- जातिगत जनगणना नहीं सर्वे करवाएंगे, प्रधानमंत्री ने माना हमारी योजनाएं शानदार; वे बताएं ओपीएस कब लागू करेंगे?

*14* मध्यप्रदेश उम्मीदवारों पर कांग्रेस की मंथन, कमलनाथ बोले- 6-7 दिनों में ले लिया जाएगा फैसला

*15* बेंगलुरु में पटाखा दुकान में आग लगी, 12 की मौत, गाड़ी से पटाखे की पेटियां उतारते समय लगी आग

*16* एशियन गेम्स में भारत का अभियान खत्म, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीते 107 मेडल, 28 गोल्ड पर किया कब्जा

*17* भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच आज खेला जाएगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा

*18* 300 गेंद में 428, द. अफ्रीका ने बनाया विश्व कप का उच्चतम स्कोर, दिल्ली में रिकॉर्ड की झड़ी
*===============================*

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button