नई दिल्ली । द्वारका जिले के एएटीएस स्टाफ के द्वारा एक ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार कर उससे चोरी के ट्रकों और कारों की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार आरोपी विक्रम मायापुरी ऑटो मार्केट के एक सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है। आरोपी के पास से चोरी के दो ट्रक और एक कार बरामद की गई है। साथ ही तीन नंबर प्लेट, स्कूटी की नंबर प्लेट, अलग-अलग गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स और दो मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है।
द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि 15-16 सितंबर की रात डाबड़ी थाना इलाके में एक कार चोरी हुई और उसी रात नजफगढ़ थाना इलाके में टाटा 407 भी चोरी हुई थी। दोनों ही मामलों की एफआईआर फायर डाबड़ी और नजफगढ़ थाने में दर्ज का गई। इस मामले को सुलझाने के लिए एएटीएस की टीम को लगाया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से मामले की छानबीन शुरू की जहां से दोनों गाड़ियां चोरी हुई थी।एएसआई विजय सिंह को सूचना मिली की विक्रम हरी नगर झुग्गी में है। पुलिस टीम ने वहां छापा मारा उसे धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी की दोनों गाड़ियां बरामद की गईं। टाटा 407 हरियाणा के गोहाना से बरामद किया गया।
इस मामले में फरार जितेंद्र मारवाह जो गैंग का मास्टरमाइंड भी है। उसके इशारे पर यह पूरा गोरखधंधा चलता है। इसका मायापुरी में सेल परचेस का बिजनेस भी है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।