Newsताज़ा तरीन खबरें
फतेहपुर में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस बैनर के तले जनशिकायतों को सुना गया।
तहसील सदर में सुनी गई समस्याएं।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश में लागतार कानून व्यवस्था को मजबूत करने में जिला कप्तान और डीएम को अहम भूमिका निभानी होती है और निभा भी रहे हैं।फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह और जिला डीएम श्रीमती श्रुति ने आम जनमानस की तमाम समस्याएं सुनी और तत्काल रूप से निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए लोगों को उनकी सहायता का भरोसा दिलाया।
हर हफ्ते इस तरह सुनी जाती हैं जन समस्याएं वहां मौजूद लोगों का कहना है की यदि किसी भी काम में कोई समस्या होती है तो उसका समाधान एसपी साहब या डीएम मैडम बिना किसी भेदभाव के करते हैं।
आपको बताते चलें की जिला कप्तान उदय शंकर सिंह लगातार इलाकों,थानों और चौकियों पर नजर बनाए रखते हैं की जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।