मनोज टंडन
नई दिल्ली। मॉडल टाउन थाना इलाके के डेरावल नगर के रहने वाले 63 वर्षीय प्रवीण कुमार ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वाईएमसीए में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवीण कुमार ने बताया कि अपने काम से हम और हमारे बड़े भाई 21मई20 23 रात्रि 11.30 के आसपास अपने घर ( Derawal Nagar) जा रहे थे। घर से 500 से 700 मीटर की दूरी पर हुड़दंग करते हुए 6 से 7 व्यक्तियों के साथ किसी बात के लेकर कहासुनी हो गई। वो सभी नशे की हालत में थे अचानक वो सभी लोग मार पीट पर उतारू हो गए वो मेरे साथ और मेरे भाई के मार पीट करना सुरु कर दिया हम दोनों भाई को बेरहमी से पिटाई की जिसकी शिकायत हमने तुरंत दिल्ली पुलिस के 112 नंबर कॉल किया मॉडल टाउन थाने से पुलिस आई और हम सब को मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन ले जाया गया। हमारी एफआईआर लिखने की बात पर हमे मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया। बाद में एसएचओ मांडल टाऊन ने शायद उनके ऊपर से किसी सिफारिश या अन्य संभावित कारण से एफआईआर भी नहीं लिखी
मॉडल टाउन थाने के एसएचओ ने मेरे और मेरे भाई केसाथ बेरहमी से मारा और हम दोनो भाई पर दवाब बनाकर मन मुताबिक ब्लैंक पेज पर लिखवा लिया। उन्होंने इस अन्याय के विरुद्ध कमिश्नर व अन्य कानूनी सलाह से अपनी आवाज।उठा रहे है।