✍🏻इस सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस ने दुनिया को चेतावनी दी कि मौसम के जरूरत से ज्यादा गर्म होने के कारण डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी का खतरा बढ़ सकता है.
✍🏻
दिल्ली के थाना रानी बाग पुलिस ने 40 लाख लूटने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 39 लाख रुपए बरामद हो गये हैं।
✍🏻घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दूल्हे को घोड़ी से उतारकर एक युवती ने थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी। घटना बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की है। युवती खुद को दूल्हे की प्रेमिका बता रही थी।
✍🏻राजधानी के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी में बकरे चोरी होने की घटना सामने आई है. यहां गली नंबर 13 में आरिफ ने बकरीद में कुर्बानी के लिए दो बकरे खरीदे थे. बुधवार सुबह जब वह उठे तो उनके घर से दोनों बकरे गायब थे और घर के दरवाजे की कुंडी टूटी थी.
✍🏻भारत में भी डाटा की खपत ज्यादा होती है। अब एक नई रिपोर्ट में कहा गया कि 2028 तक भारतीय हर महीने हर यूज़र करीब 62 जीबी डाटा की खपत करेंगे जो दुनिया में सबसे ज्यादा होगा।
✍🏻बालाघाट जिले के वारासिवनी स्थित एचडीएफसी बैंक में मजदूरों के नाम पर बैंक खाता खोलकर करोड़ों रुपये का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मुंबई की भायखला पुलिस तथा दिल्ली साइबर क्राइम की टीम जांच के लिए पहुंची तो खाताधारियों को इस बात की जानकारी लगी।
✍🏻दिल्ली के मास्टर प्लान- 2041 को अधिसूचना के लिए केंद्र सरकार के मंत्री समूह (जीओएम) की मंजूरी मिलने का इंतजार है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब देश की राजधानी के आगामी 20 साल के विकास की रूपरेखा की जीओएम भी समीक्षा करेगा।