DelhiNews

1074 छात्रों ने किया नीट क्वालीफाई केजरीवाल सरकार स्कूलों में शिक्षा को लेकर बेहतरीन वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है- आतिशी

केजरीवाल ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को दी बधाई

नई दिल्ली, । केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल ने एक बार फिर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने क्वालीफाई कर दिल्ली को गौरवांवित कर दिया है। इस परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, आरपीवीवी पश्चिम विहार स्कूल के छात्र पीयूष झा ने 100 परसेंटाइल हासिल कर ईडब्लूएस कैटेगरी की ऑल इंडिया रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढने वाले छात्रों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुशी व्यक्त की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1000 से अधिक छात्रों ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई की है। कुछ साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
इस साल न केवल केजरीवाल सरकार के स्कूलों से नीट क्वालीफाई करने वालों की संख्या बढ़ी है बल्कि लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ा है। इस साल केजरीवाल सरकार के स्कूलों से 1,074 बच्चों ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई की, जिसमें से 695 लड़कियां है, जबकि 379 लड़के है।
पीयूष झा ने परीक्षा में उल्लेखनीय 100 फीसद परसेंटाइल हासिल किया और ईडब्ल्यूएस में ऑल इंडिया रैंक 3 पर काबिज हुए है। पीयूष की उपलब्धि सभी के लिए समान अवसर प्रदान करने में शिक्षा के केजरीवाल मॉडल की सफलता का प्रमाण है।
नीट क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में लगातार वृद्धि देखी गई है। साल 2020 में 569 छात्रों ने तो 2021 में 496, 2022 में 648 और इस साल 2023 में 1,074 ने नीट परीक्षा क्वालीफाई किया है।
इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में शिक्षा को लेकर बेहतरीन वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जहां हर छात्र की प्रतिभा और आकांक्षाओं को सही दिशा मिल सके। इस दिशा में हम छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नई शिक्षण पद्धतियों पर फोकस करते हुए युवाओं को उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराने और समाज के लिए में योगदान देने के लिए सशक्त बना रहे हैं।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button