BiharTrending

बिहार में 14 जिलों में आंधी-ओला बिजली के साथ भारी बारिश का अलर्ट हजारों एकड़ फसल बर्बाद

Thousands of acres of crop wasted, alert of heavy rain with thunderstorm and lightning in 14 districts of Bihar

  1. (पटना से जियाउद्दीन अहमद अली सिद्दीकी कि रिपोर्ट) राजधानी पटना में शनिवार की देर रात तक मेघ गर्जन व बिजली चमकने के साथ वर्षा हुई। फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पटना समेत प्रदेश के मौसम में तीन दिनों तक बदलाव के कोई आसार नहीं हैं। तीन दिनों के दौरान प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व बिजली चमकने के आसार है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने के आसार हैं मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रदेश के छह जिलों के पूर्णिया, अररिया, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, कटिहार और शिवहर में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा का अलर्ट है। रविवार की शाम औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास जिलों में गरज के साथ बारिश और आंधी की तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की। औरंगाबाद और सिवान में शाम साढ़े छह बजे मेघ गर्जन और वज्रपात का तात्कालिक औरेंज अलर्ट भी जारी किया गया वहीं सोमवार को सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर व मधुबनी जिले में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ रेखा के रूप में वायुमंडल के क्षोभमंडल में स्थित है। वहीं चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम राजस्थान के ऊपर बने होने के साथ पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर बिहार तक बना हुआ है। इनके प्रभाव से प्रदेश में अगले तीन दिनों तक वर्षा के आसार हैं
    शनिवार को 34.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री नीचे रहने के कारण 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को पटना व इसके आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली
    बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा बना रहा। वहीं, प्रदेश के अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आई है अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है
  2. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार बांका के घुरिया में 16.4 मिमी, बांका के बौसी में 12.2, चंदन में 12.0, पूर्वी चंपारण के सुगौली में 8.4, पश्विमी चंपारण के सिकटी में 6.5, कैमूर के अधवारा में 4.6, गोपालगंज के कटिया में 2.2, मधुबनी के जयनगर में 2.0, फुलपरास में 2.0, बोधगया में 1.4, शेरघाटी में 1.0 एवं गया शहर में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button