
दिल्ली की हवा ‘गंभीर प्लस’, GRAP-IV लागू | स्कूल हाइब्रिड मोड में, वाहनों पर सख्ती
वीना टंडन
नई दिल्ली , स्टार न्यूज़ टेलिविजन।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक रूप ले लिया है। राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने पूरे एनसीआर में GRAP का चौथा चरण (GRAP-IV) लागू कर दिया है। इसके तहत कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।
— दिल्ली AQI: दो घंटे में 10 अंक की छलांग
शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 431 रिकॉर्ड किया गया, जो महज दो घंटे में बढ़कर 441 तक पहुंच गया। देर शाम कुछ इलाकों में AQI 448 तक दर्ज किया गया।
CAQM के अनुसार, हवा की रफ्तार बेहद कम होने और वायुमंडलीय स्थिरता के चलते प्रदूषक तत्व वातावरण में फंस गए हैं, जिससे हालात तेजी से बिगड़े।
— GRAP-IV लागू: अब किन वाहनों को मिलेगी एंट्री
GRAP के चौथे चरण के तहत अब दिल्ली में केवल
✔️ BS-6
✔️ CNG
✔️ इलेक्ट्रिक वाहन
को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
—
🏗️ निर्माण कार्य ठप, लेकिन जरूरी सेवाओं को राहत
दिल्ली और पूरे NCR में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक
पत्थर तोड़ने की इकाइयां और खनन गतिविधियां बंद
आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यों को छूट दी गई है
—
🏢 ऑफिस में 50% स्टाफ वर्क फ्रॉम होम
प्रदूषण को देखते हुए सरकारी और निजी कार्यालयों में
👉 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए गए हैं।
—
🏫 दिल्ली स्कूल: हाइब्रिड मोड में क्लास
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक—
कक्षा 5वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे
बच्चे चाहें तो स्कूल जाकर पढ़ सकते हैं या फिर
ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा
यह आदेश दिल्ली सरकार, NDMC, MCD और दिल्ली छावनी बोर्ड के अधीन सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।
स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभिभावकों को तुरंत इसकी जानकारी दें।
—
⚠️ ‘गंभीर प्लस’ AQI कितना खतरनाक?
जब AQI 450 से ऊपर पहुंचता है, तो उसे ‘गंभीर प्लस’ माना जाता है—
❗ यह स्तर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए बेहद खतरनाक
❗ स्वस्थ लोगों में भी सांस, आंखों और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं
—
📌 स्टार न्यूज़ की अपील
बाहर निकलने से बचें
मास्क का इस्तेमाल करें
बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत




