
दिल्ली में जहरीली हवा की वापसी, कई इलाकों में AQI 400 के पार
एयरपोर्ट पर कोहरे को लेकर एडवाइजरी, विजिबिलिटी घटी
वीना टंडन
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक बार फिर वायु प्रदूषण ने गंभीर रूप धारण कर लिया। शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इसके साथ ही सुबह के समय कोहरे और धुंध के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम दर्ज की गई।
कर्तव्य पथ और इंडिया गेट के आसपास सुबह से हल्की धुंध छाई रही, जबकि अक्षरधाम, मयूर विहार फेज-1 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहरे की मोटी परत देखने को मिली। इससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली एम्स, आनंद विहार, गाजीपुर और आईटीओ समेत कई इलाकों से सामने आई तस्वीरों में शहर पर जहरीली धुंध की चादर साफ नजर आई।
इन इलाकों में हालात सबसे खराब
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार—
आनंद विहार: AQI 434 (गंभीर)
गाजीपुर: AQI 435 (गंभीर)
अक्षरधाम: AQI 419 (गंभीर)
आईटीओ: AQI 417 (गंभीर)
वहीं संसद मार्ग इलाके में AQI 356 और धौला कुआं में 376 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी अलर्ट
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे को देखते हुए यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू किए गए हैं। फिलहाल उड़ान संचालन सामान्य है, लेकिन यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
प्रदूषण पर लगाम के लिए विशेषज्ञ समिति
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक अहम कदम उठाया है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए 14 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। यह समिति वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिए एक बहुआयामी रोडमैप तैयार करेगी।
विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन है। पीएम 2.5, नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और वाष्पशील कार्बनिक यौगिक जैसे प्रदूषकों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
फिलहाल, राजधानी की जहरीली हवा ने एक बार फिर प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।





