
चांदनी चौक में फिर लौटी रौनक, धमाके को एक महीना पूरा—सुरक्षा व्यवस्था और सख्त
वीना टंडन
नई दिल्ली, । महीने पहले हुए दर्दनाक धमाके में 12 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे। घटना के ठीक एक महीने बाद अब चांदनी चौक का बाजार फिर से पटरी पर लौट आया है। दुकानों की चहल-पहल, ग्राहकों की आवाजाही और रिक्शा-ऑटो की रफ्तार ने बाजार को उसकी पुरानी रौनक दे दी है।
सुनहरी मस्जिद पार्किंग आम लोगों के लिए बंद, 130 नए CCTV कैमरे लगाए गए
जहां हमलावर ने अपनी कार तीन घंटे के लिए खड़ी रखी थी, वही सुनहरी मस्जिद पार्किंग अब आम लोगों के लिए बंद कर दी गई है। यहां 130 से अधिक हाई-रिजॉल्यूशन CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं। हर वाहन की गहन जांच के बाद ही एंट्री मिलती है। पास में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले 26 वर्षीय हर्षित गोस्वामी का कहना है, “सुरक्षा इतनी बढ़ गई है कि अब हर गाड़ी की पूरी तरह से चेकिंग होती है।”
60 संवेदनशील स्थानों का सुरक्षा ऑडिट पूरा, चौकी की ताकत दोगुनी
पुलिस ने चांदनी चौक और लालकिला क्षेत्र के 60 से ज्यादा संवेदनशील स्थानों का सुरक्षा ऑडिट पूरा कर लिया है। धमाके में क्षतिग्रस्त हुई लालकिला पुलिस चौकी की मरम्मत के बाद वहां तैनात जवानों की संख्या दोगुनी कर दी गई है। डीसीपी (नॉर्थ) राजा बंठिया के अनुसार, “MCD के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने और किराएदार-सर्वेंट वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई गई है। अतिरिक्त कैमरे और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।”
दो बड़े आयोजन बिना किसी घटना के संपन्न
डीसीपी बंठिया ने बताया कि एक महीने के भीतर गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ और यूनेस्को के अंतर-सरकारी सम्मेलन जैसे दो बड़े आयोजनों को बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। लाखों की भीड़ के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
बाजार के लोग बोले—अब काम फिर उसी रफ्तार में
लाजपत राय मार्केट में सामान ढोने का काम करने वाले 69 वर्षीय माहिम अंसारी कहते हैं, “अब सब पहले जैसा हो गया है। बस कभी-कभी लाउडस्पीकर पर घोषणा सुन लेते हैं कि कोई संदिग्ध सामान दिखे तो तुरंत पुलिस को बताएं। तभी वो दिन याद आ जाता है।”
ऑटो ड्राइवरों का एहतियात—शाम से पहले लौटते घर
ऑटो चालक सतबीर सिंह बताते हैं, “पहले हर दूसरे-तीसरे दिन यहां आ जाता था। अब सिर्फ जरूरत होने पर ही आता हूं और कोशिश करता हूं कि शाम ढलने से पहले घर लौट जाऊं।”
धमाके के जख्म भले अभी ताज़ा हों, लेकिन बाजार की जिंदगी एक बार फिर आगे बढ़ चली है। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने से लोगों में भरोसा लौट रहा है और चांदनी चौक की गलियों में रौनक फिर से खिल उठी है।







