आगरा फर्जी पुलिस बनकर सोना लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा,
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
आगरा फर्जी पुलिस बनकर सोना लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा,
गैंग के दो शातिर और सोना खरीदने वाले सुनार अभियुक्त पुलिस ने किए गिरफ्तार,
जनवरी 2024 में हुई थी घटना, मार्च 2024 में हुई थी एफआईआर, पांच महीने बाद हुआ खुलासा,
सर्राफ व्यापारी का कर्मचारी सोना लेकर जयपुर से कोलकाता के लिए था निकला,
आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन में चैकिंग के नाम पर कर्मचारी से लूटा था सोना,
फर्जी पुलिस बनकर चैकिंग के नाम पर 2.5 किलो लूटा था सोना,
मुखबिर की सूचना पर सोना बेचने जा रहे अभियुक्तों को पकड़ा गया,
सर्राफ व्यापारी को पहले से जानते थे पकड़े गए अभियुक्त,
सोना लाने और लेजाने की पहले से थी अभियुक्तों को जानकारी,
लूटे हुए सोने के कुछ भाग को बेचकर अभियुक्तों ने खरीदे फ्लैट,
1.498.1 ग्राम पीली धातु पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से की बरामद,
राजस्थान के रहने वाले है अभियुक्त विष्णु, वीरेंद्र, मक्खन लाल,
गैंग के सदस्यों पर लगेगी गैंगस्टर, खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम,
थाना शाहगंज पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा,
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट