Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह देश दुनिया के समाचार

24जून025, मंगलवार

✍️दिल्ली में आज (मंगलवार, 24 जून) को एक बड़ा रिकॉर्ड बनने जा रहा है. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने ऐलान किया है कि सुबह से ही दिल्ली के 3400 गड्ढे एकसाथ भरे जाएंगे.

✍️: ‘ईरान के हमले बहुत कमजोर… 14 में से 13 मिसाइलें गिराई गईं’, अमेरिकी बेस पर हमले को लेकर बोले – ट्रंप
✍️l: *ईरान का सीजफायर से इनकार:* *कहा- इजराइल के साथ समझौता फाइनल नहीं; ट्रम्प का दावा था- दोनों युद्ध विराम के लिए तैयार*

✍️l: इजरायल के खिलाफ हमारे सशस्त्र बलों ने सुबह 4 बजे तक किए ऑपरेशन, बोले ईरान के विदेश मंत्री
✍️: *गुरुग्राम में कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा मारा गया:* दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने एनकाउंटर किया; STF के 2 जवानों को भी गोली लगी.

✍️एक ही दिन हत्या और हत्या के प्रयास की दो वारदात को अंजाम देने के आरोपी को 28 साल दो माह पांच दिन बाद रविवार को वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने गुजरात के वलसाड से गिरफ्तार किया।
✍️ दिल्ली में होटल, गेस्ट हाउस, स्विमिंग पूल, पार्लर, वीडियो गेम सेंटर, आडिटोरियम और मनोरंजन पार्क जैसे सात प्रकार के व्यवसायिक लाइसेंस अब दिल्ली पुलिस की मंजूरी के बिना ही मिल सकेंगे।
✍️दिल्ली में Israeli Embassy Protest के दौरान छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर मचा हड़कंप
प्रदर्शन कर रहे IPSP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
छात्रा को सांस लेने में हुई परेशानी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

✍️देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के लंबे समय तक राइट हैंड रहे प्रकाश शाह ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सांसारिक जीवन छोड़कर साधु बनने का रास्ता चुना है। इसके लिए उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज में वाइस प्रेसिडेंट के पद से अपनी 75 करोड़ रुपये सालाना की नौकरी छोड़ दी।
✍️देवास जिले से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक ही आदिवासी परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में पति-पत्नी और उनकी एक बेटी की मौत हो गई है, जबकि दूसरी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
✍️कानपुर। वॉटर पार्क में पूल पार्टी के दौरान नहाते समय 24 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. जब काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं निकला, तो उसके साथियों को चिंता हुई. उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं.
✍️जिरकपुर। रजिस्ट्री करवाने जा रहे एक प्रॉपर्टी डीलर को सोमवार को दिन में तहसील रोड पर पुलिस थाने से करीब 100 मीटर दूर गोली मार दी गई। बाइक पर आए हमलावरों ने दिन में करीब 2.20 बजे वारदात को अंजाम दिया।
✍️खाड़ी देशों में टैक्स फ्री इनकम की परंपरा को तोड़ते हुए ओमान एक बड़ा फैसला लेने वाला है। ओमान ने 2028 से नागरिकों पर इनकम टैक्स लगाने का बड़ा फैसला किया है। यह फैसला खास तौर पर ऊंची आय वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
✍️उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक तीन साल के मासूम बेटे की करंट लगने से मौत की खबर सुनकर उसके पिता ने बाइक से घर जाने की कोशिश की, लेकिन रासुलबाद गांव पहुंचने से पहले ही एक अनजान वाहन की टक्कर से उनकी भी मौत हो गई.
✍️उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मां ने मां बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। थाना सदर क्षेत्र में एक कलयुगी मां अपनी आठ साल की बेटी से देह व्यापार करवा रही थी। बच्ची विरोध करती थी तो उसे पुलिस की थर्ड डिग्री की तरह यातनाएं दी जाती थीं। अत्याचार से परेशान बच्ची ने हिम्मत दिखाई और मां और भाइयों को कमरे में बंद कर भाग आई। राहगीर की मदद से उसकी गुहार पुलिस तक पहुंची। थाना सदर पुलिस ने पकड़ने ने के लिए कई टीम लगाई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button