
ताज़ा तरीन खबरें
आंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
गत दिनांक 03/05/2025..को नांदेड (महाराष्ट्र) मे अॅड. प्रो. डॉ. अब्दुल अकील और माजी civil surgeon and Dean, govt. medical college Nanded के प्रो. डॉ. मोहम्मद जिलानी साहब के हाथों से श्रीमती डॉ. आमीना तहेसिन को उनके शारिरीक विकलांग होने के बावजुद अपने शैक्षणिक क्षेत्र के साथ साथ मानवता के क्षेत्र मे
भी उत्कृष्ट कार्य करने पर थेओपनी आंतरराष्ट्रीय युनिव्हर्सिटी हैती और याब्रा स्काॅलर अॅन्ड फेलोज युनिव्हर्सिटी फिलीपिंस ने आंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह सम्मान मिलने पर श्रीमती डॉ. आमीना ने हर्ष व्यक्त किया है था अॅड. प्रो. डॉ. अब्दुल अकील का विशेष आभार मानकर सबको धन्यवाद कहा है।