उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा स्कूलों मे नया सेशन शुरू होते ही फीस सबमिट के आने लगे मैसेज. चकराए पैरेंट्स.कहीं 10 प्रतिशत तो कहीं 20 प्रतिशत बढ़ी स्कूल फीस कोई मानक नहीं

आगरा स्कूलों मे नया सेशन शुरू होते ही फीस सबमिट के आने लगे मैसेज. चकराए पैरेंट्स.कहीं 10 प्रतिशत तो कहीं 20 प्रतिशत बढ़ी स्कूल फीस कोई मानक नहीं.आगरा के स्कूलों में नया सेशन शुरू हो गया है और पढ़ाई शुरू होने के साथ ही पेरेंट्स के पास फीस सबमिट करने के मैसेज आने शुरू हो गए हैं. लेकिन फीस देखकर पेरेंट्स चकरा गए हं. क्योंकि फीस बढ़ाने के कोई मानक नहीं है. किसी स्कूल में 10 प्रतिशत तो किसी में 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है, स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस सबमिट करने और न करने पर फाइन लगने के मैसेज भेजे जा रहे हैं महंगी किताबें व ड्रेस के बाद अब फीस पेरेंट्स की माने तो स्कूलों में फीस बढ़ाने के कोई मानक ही नहीं हैं. किसी साल 10 प्रतिशत तो किसी साल 15 प्रतिशत फीस बढ़ा दी जाती है. साल में दो बार डेवलपमेंट फीस वसूली जा रही है. अभी हाल ही में महंगे बुक सेट और ड्रेस खरीदे गए हैं और अब जल्द से जल्द फीस सबमिट करने के मैसेज आ गया है. कई पेरेंट्स का ये भी कहना है कि उनके बच्चे के स्कूल में तीन महीने की एक साथ फीस जमा की जाती है. आगरा में अभिभावक संघ और श्रीबांके बिहारी एजुकेशनल समिति के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा का कहना है कि इस संबंध में पेरेंट्स की शिकायत शिक्षा विभाग से की गई है और आदेश है कि कोई भी स्कूल 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ोतरी नहीं कर सकता, लेकिन शिकायतें मिली हैं कि कहीं कहीं 10 से अधिक प्रतिशत तक फीस बढ़ाई गई है. इस मामले की भी शिकायत की जाएगी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button