उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा होटल किंग पार्क के रूम से जलता हुआ बाहर निकला युवक बचाने में झुलसी प्रेमिका

होटल के रूम से जलता हुआ बाहर निकला युवक बचाने में झुलसी प्रेमिका प्रेमिका का विवाह दूसरे से तय होने पर हुआ झगड़ा पर लगाई आगऔर शोर देखकर होटल में से लड़के लड़की जो की होटल के रूम में थे वह सब बाहर की तरफ भागे हरिपर्वत थाना चौकी घटिया आजम खान में किंग पार्क एवेन्यू होटल है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे यहां थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी के टेढ़ी बगिया क्षेत्र में रहने वाला चंद्रशेखर एक युवती के साथ पहुंचा। युवक ने रिसेप्शन पर अपनी आईडी दिखाकर कमरा बुक कराया। होटल मैनजर अंकित ने बताया कि दोनों को कमरे में गए कुछ मिनट ही बीता था कि युवक आग से घिरा हुआ बाहर आया। ये देख होटल स्टॉफ हतप्रभ रह गया। आनन फानन फायर इंस्टिगयुशर की मदद से युवक के शरीर मे लगी आग बुझाई गई। इस दौरान कमरे में रही युवती भी उसे आग से बचाने में आंशिक रूप से झुलस गई। बताया गया कि युवक युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका का विवाह कहीं और तय हो गया था इसी बात को लेकर युवक ने खुद को आग लगा ली।

दोनों को हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा गया

स्टॉफ की सूचना थाना हरीपर्वत SHO और घटिया आजम खान चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों को हॉस्पिटल भेजा गया। होटल में युवक ज्वलनशील पदार्थ लेकर युवक कैसे गया पुलिस इसकी जानकारी कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button