
यूपी ब्रेकिंग: विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:खबर मथुरा जिले के थाना राया क्षेत्र के गांव कटेला से है जहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जलती चिता से महिला के शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक गांव कटेला निवासी नवविवाहिता 22 वर्षीय रिया पत्नी विपिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी विवाहिता की शादी की पांच माह पूर्व ही हुई थी जो बुलंदशहर की रहने वाली थी और दोनों का प्रेम विवाह हुआ था बताया जा रहा है कि विवाहिता 4 महीने की गर्भवती भी थी।
सूचना मिलते ही सीओ महावन धर्मेन्द्र चौहान और थाना प्रभारी अजय कौशल मौके पर पहुंच गए जब तक विवाहिता के ससुरालीजनों ने चूपचाप तरीके से उसका दाह संस्कार कर दिया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की चिता से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि विवाहिता के परिजनों के आने के बाद के आने पर कार्रवाई की जाएगी.।समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।