दाऊ दयाल की छात्र-छात्राओं ने काटा हंगामा बीए प्रथम वर्ष में पास करने के बाद कई छात्राओं को फेल करने का लगाया आरोप
फिरोजाबाद में दाऊ दयाल डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने काटा हंगामा बीए प्रथम वर्ष में पास करने के बाद कई छात्राओं को फेल करने का आरोप काफी संख्या में छात्राओं ने एकत्रित होकर कॉलेज के गेट पर जमकर किया हंगामा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी भविष्य बिगड़ने के चलते रोती बिलखती नजर आईं छात्राएं दाऊ दयाल कॉलेज की प्राचार्या का कहना यूनिवर्सिटी की गलती के चलते हुआ ऐसा जिसको दोबारा री चैक किया जा रहा है कहीं एजेंसी की कोई मिस्टेक तो नही जिसके बाद रजिल्ट दोबारा अपलोड किया जाएगा, छात्राओं ने री एग्जाम के नाम पर 1700 रूपए कॉलेज प्रबंधन द्वारा मांगने का भी लगाया आरोप वहीं छात्राओं द्वारा कॉलेज को दिए प्रार्थना पत्र में री एग्जाम की फीस न भरने और उन्हें पुनः पास करने का किया अनुरोध, सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला कराया शांत,
बाइट- प्रधानाचार्या
बाइट- पीड़ित छात्राऐ
फिरोजाबाद से रिहान अली रिपोर्ट