ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश

देश व यूपी की बडी खबरे जो आपसे मिस हो गयी देखे एक नजर मे

स्टार न्यूज़ टेलीविजन

राकेश की रिपोर्ट

लखनऊ – प्रताड़ना से तंग आकर युवक महेश ने किया सुसाइड , सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाकर जारी किया बयान, मालिक पर लगाया मारपीट कर प्रताड़ना का आरोप, रिटायर्ड जज के घर पर खाना बनाता था महेश निषाद , लक्ष्मण मेला मैदान के पास घर पर किया सुसाइड , चोरी का आरोप लगाकर मालिक ने पीटा था-परिजन, अलीगंज थाने में महेश को जबरन बैठाया गया-परिजन, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा ,मृतक की पत्नी ने हज़रतगंज पुलिस को दिया शिकायती पत्र , परिजनों की मांग रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी पर FIR हो , पुलिस ने FIR की बात कहकर परिजनों को शांत करा रही

➡मैनपुरी – बिना रजिस्टेशन संचालित ऑटो, ई रिक्शा पर कार्रवाई , अवैध चल रहे रिक्शा पर परिवहन, यातायात की कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे 4 दर्जन ई रिक्शा पर जुर्माना , 36 से अधिक वाहनों को किया गया सीज , कई वाहनों से शमन शुल्क की वसूली भी की गई , यह कार्रवाई मैनपुरी और करहल इलाके में की गई , परिवहन यातायात प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

➡एटा – श्री दुर्गा महारानी मंदिर से भव्य कलशयात्रा निकाली गई, इस्कॉन मंदिर वृंदावन से आए संतजनों के भजनों पर झूमे भक्त, नवरात्र में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कलश यात्रा, कलशयात्रा में जुटी माता के भक्तों की भारी भीड़, SHO, जलेसर सुधीर राघव पुलिस बल के साथ रहे मौजूद, एटा – जलेसर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में निकाली गई कलशयात्रा

➡संभल – अंतरर्राजीय गैंग का सदस्य गिरफ़्तार, फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाली गैंग का है सदस्य, आरोपी के साथियों को पुलिस पहले ही भेज चुकी जेल,थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला

➡संभल – SDM वंदना मिश्रा ने अवैध हॉस्पिटल पर मारा छापा, डॉक्टर, महिला डॉक्टर को पुलिस हिरासत में भेजा, टीम को मौके से मिले अस्पताल संचालन के साक्ष्य, बिना वैध डिग्री के कर रहे थे फर्जी अस्पताल संचालित,स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर अस्पताल कराया सील, पूर्व में भी दोनों पर कई एफआईआर हो चुकी हैं दर्ज, बहजोई कोतवाली की कृष्णा कुंज कालोनी का मामला

➡संभल – बुजुर्ग की हत्या का एसपी ने किया खुलासा, मृतक बुजुर्ग का पोता ही निकला दादा का हत्यारा, हत्या के केस में समझौता कराने के उद्देश्य से की हत्या, हत्या कर पुरानी रंजिश वालों के नाम कराया था केस दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में नामजद आरोपी निकले थे फर्जी, नामजद लोगों की तरफ से मृतक के परिवार पर चल रहा केस, केस में समझौता का दबाव बनाने को लेकर की गईं बुजुर्ग की हत्या, हत्या के आरोप में पुलिस ने पोते को गिरफ़्तार कर भेजा जेल, थाना हयात नगर क्षेत्र के गांव महोरा लखुपुरा का मामला

➡कानपुर देहात – बाइक फिसलकर गिरने से मां बेटी घायल , घायल मां बेटी को राहगीरों ने सीएचसी भिजवाया , मंगलपुर क्षेत्र के जौरवा गांव के समीप की घटना

➡उन्नाव- वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के खिलाफ कई मुकदमे पहले से हैं दर्ज, अभियुक्त सफीपुर के निहालपुर गांव का है निवासी, मियांगंज रोड के पास अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी

➡फिरोजाबाद- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, शिकोहाबाद के एटा रोड की घटना

➡सहारनपुर- वक्फ बिल पेश होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट , थाना प्रभारी प्रिया यादव ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च , संवेदनशील इलाकों में मिर्जापुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर ,किसी भी भड़काऊ पोस्ट को लेकर लगातार निगरानी

➡आगरा- चलती मिनी बस में लगी भीषण आग, शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगने की आशंका, धूं-धूंकर जली बस, फायर बिग्रेड को दी सूचना, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, दो सवारी हुई घायल, अस्पताल में भर्ती, थाना ताजगंज कैलाश टॉकीज के पास लगी आग

➡बाराबंकी -गोंडी निवासी दम्पति का 5 माह का बच्चा चोरी,मजार परिसर से महिला ने बच्चे को चोरी किया, देवा पुलिस ने 3 घंटे में बच्चा को बरामद किया, बच्चा चुराने वाली महिला,उसके पति को पकड़ा

➡बाराबंकी – DM शशांक त्रिपाठी ने गेहूं क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, जिला खाद्य विपणन रमेश श्रीवास्तव भी रहे मौजूद , इलेक्ट्रानिक कांटा, पावर डस्टर आदि व्यवस्थाएं थी पूरी, DM ने कृषकों का माला पहनाकर किया स्वागत , अधिक गेहूं क्रय कर लक्ष्य की पूर्ति करने के दिए निर्देश

➡फतेहपुर – प्राचीन शिव मंदिर की प्रतिमा खंडित होने से हड़कंप , पूजा अर्चना करने पहुंची महिलाओं ने देखी खंडित प्रतिमा , सैकड़ों साल पुराना रहा है मंदिर का इतिहास , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव का मामला.

➡सीतापुर- विवाहिता को जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप, 5 वर्ष पूर्व हुआ था विवाहिता का निकाह, ससुराल पक्ष पर 5 लाख की डिमांड का आरोप, मायके वालों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र का है मामला

➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहे गृह मंत्री अमित शाह, कई सदस्यों में बिल को लेकर भ्रांतियां-शाह, वक्फ बिल को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश-शाह, वक्फ एक अरबी शब्द है- अमित शाह, वक्फ पर भ्रम को दूर करना जरुरी- शाह, वक्फ दान करने के लिए होता है-अमित शाह, वक्फ का अर्थ अल्लाह के नाम पर दान-शाह, सरकारी सम्पत्ति का दान नहीं किया जा सकता-शाह, वक्फ परिषद, वक्फ बोर्ड 1995 से है- शाह, गैर इस्लामिक सदस्य नहीं होगा- अमित शाह, बोर्ड में गैर इस्लामी नहीं होगा- अमित शाह, विपक्ष का विरोध वोटबैंक के लिए है-अमित शाह, भ्रम फैलाकर अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा-शाह.

➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहे सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम विरोधी है-नदवी, हमारा देश ऋषिमुनियों का देश है- नदवी, वक्फ सम्पत्ति को सरकारी बताया जा रहा-नदवी, हमारा नाम आजादी में नहीं लिया जाता-नदवी।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button