DelhiEntertainment & Sportsताज़ा तरीन खबरें

भारतीय रचनात्मक कौशल संस्थान ने दिल्ली क्रिएटिव आर्टिस्ट्स समिट का सफल आयोजन किया

   नई दिल्ली।भारतीय रचनात्मक कौशल संस्थान (IICS) ने दिल्ली क्रिएटिव आर्टिस्ट्स समिट का सफल आयोजन किया जिसमें  डांस इंडिया डांस, नच बलिए और इंडियाज ग्रेटेस्ट डांसर जैसे शो के जज और लगान जैसी बहुचर्चित फिल्म के कोरियोग्राफर रहे देश के मशहूर डांसर टेरेंस लुईस ने कहा कि फिल्मों की कोरियोग्राफी से स्टेज परफार्मेंस बहुत ज्यादा रोमांचकारी है। स्टेज पर प्रतिभागी को अपनी प्रतिभा दिखाने की असीम संभावना होती है जबकि फिल्मों में डांस की कोरियोग्राफी अभिनेता या अभिनेत्री की डांस करने की क्षमता को देखते हुए की जाती है। इस वजह से उसमें बहुत नया करने की संभावना कम हो जाती है।
लुईस नई दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव स्किल्स (IICS) में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।  
IICS ने ‘दिल्ली क्रिएटिव आर्टिस्ट्स समिट’ का आयोजन किया था। 28 और 29 मार्च को आयोजित इस दो दिवसीय समिट में डॉ. टेरेंस लुईस और संगीतकार, गीतकार और गायक हनीफ शेख जैसी मशहूर शख्सियतें शामिल हुईं। 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव स्किल्स (IICS)  जिसे हिंदी में भारतीय रचनात्मक कौशल संस्थान के नाम से जाना जाता है, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) से संबद्ध संस्था है। इसका संचालन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के तत्वावधान में मीडिया एवं मनोरंजन कौशल परिषद (MESC, एनएसडीसी द्वारा वित्तपोषित) करता है। IICS ने हाल ही में ‘दिल्ली क्रिएटर्स समिट’ का आयोजन किया था। 
संस्थान अब मीडिया उद्योग के लीडर्स और महत्वाकांक्षी कलाकारों को विकास और नवाचार(Innovation) के लिए एकजुट करने के अपने मिशन के तहत ‘दिल्ली क्रिएटिव आर्टिस्ट्स समिट’ का आयोजन किया। इस समिट के दौरान फिल्म, टेलीविजन, संगीत और मीडिया इंडस्ट्री के बेहद प्रभावशाली लोग एक मंच पर दिखे।
समिट के पहले दिन 28 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित कोरियोग्राफर और नृत्य शिक्षक डॉ. टेरेंस लुईस ने इंटरैक्टिव सत्र की मेजबानी की। लुईस ने प्रतिभागियों के सवालों का बेहद सरल तरीके से जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया और उनके सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रेरित किया। लुईस मीडिया और मनोरंजन काउंसिल के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हैं। 
मशहूर संगीत निर्देशक,  संगीतकार और गीतकार हनीफ शेख ने 29 मार्च को एक इंटरैक्टिव सत्र के दौरान प्रतिभागियों को संगीत की बारीकियों के बारे में चर्चा की। इसके अलावा IICS के स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड मीडिया मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डिम्पी मिश्रा ने एक अभिनय कार्यशाला का भी आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।  
इस समिट ने सभी इच्छुक प्रतिभागियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। इस समिट के दौरान इसमें भाग लेने वालों को इंटरैक्टिव सत्रों के अलावा  कार्यशालाओं में और पैनल चर्चा में भाग लेने का दुर्लभ अवसर मिला। ये सत्र प्रतिभागियों को रचनात्मक कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए जरूरी कौशल और नॉलेज से लैस करने के लिए ही डिज़ाइन किए गए थे। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (NSDC) के सीईओ व NSDC International के प्रबंध निदेशक वेद मणि तिवारी ने कहा कि IICS का मकसद से देश भर के युवाओं की छिपी सृजनात्मक प्रतिभा को निखार कर ‘Skill India’ के उद्देश्य को पूरा करना है। इसकी शाखाएं देश के विभिन्न भागों में खोली जाएंगी। इससे देश की राजधानी से दूर बैठे युवाओं को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

मीडिया एंड एंटरटेंमेंट स्किल्स काउंसिल (MESC) के सीईओ डॉ. मोहित सोनी ने इस अवसर पर कहा, ” भारतीय रचनात्मक कौशल संस्थान (IICS) में हम रचनात्मकता को पोषित करने और अपने छात्रों को इंडस्ट्री के लीडर्स तक सीधी पहुंच प्रदान करने में विश्वास करते हैं।” ‘दिल्ली क्रिएटिव आर्टिस्ट्स समिट’ महत्वाकांक्षी कलाकारों और स्थापित पेशेवरों के बीच की खाई को पाटने के हमारे मिशन का एक प्रमाण है। हमारा मिशन एक ऐसा माहौल तैयार करना है जहां ज्ञान और अनुभव को स्वतंत्र रूप से साझा किया जाता है।
 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button