👇🏻
*==============================*
*पूरे टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई*
*रोहित ब्रिगेड की दुबई में ‘दबंगई’, भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी; न्यूजीलैंड से किया हिसाब बराबर*
*1* संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज आज से, 10 मार्च से 4 अप्रैल तक 16 बैठकें, मणिपुर बजट; वक्फ समेत 36 बिल आ सकते हैं
*2* शाश्वत मिथिला महोत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री का बड़ा एलान, कहा- सीता माता का भव्य मंदिर बनाएंगे
*3* अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025 में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में मिथिलांचल और बिहार के लोगों ने बड़ा योगदान दिया है। यहां प्राचीन काल से लोकतंत्र और दर्शन को सशक्त बनाने का इतिहास रहा है
*4* बढ़ते मोटापे और मधुमेह पर केंद्रीय मंत्री चिंतित, कहा- हम युवा पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने देंगे,आज भारत में टाइप-2 मधुमेह एक महामारी की तरह फैल रहा है, और मोटापा भी। हर तीसरे भारतीय को फैटी लीवर की समस्या है।
*5* रक्षा मंत्री बोले: प्रमुख युद्ध क्षेत्र बन गया अंतरिक्ष, भारत ने एंटी-सैटेलाइट जैसी तकनीकों में हासिल की महारत
*6* मोदी-योगी में मंत्रिमंडल विस्तार और नए प्रदेश अध्यक्ष पर मंथन! महाकुम्भ के बाद PM से पहली बार मिले CM
*7* महाकुंभ न जाने पर उद्धव बोले-हम मोहन भागवत के फॉलोअर, भागवत भी कुंभ नहीं पहुंचे; शिंदे ने कहा था- उद्धव हिंदू कहलाने से डरते
*8* जय श्री राम नारे का जवाब जय शिवाजी और जय भवानी से दें; उद्धव ठाकरे की समर्थकों से अपील
*9* तेलंगाना टनल हादसा, 16वें दिन एक शव मिला, गाद में 10 फीट नीचे मशीन में फंसा था; पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, अन्य 7 की तलाश जारी
*10* भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर लाठीचार्ज, BJP ने शेयर किया तेलंगाना का VIDEO
*11* चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तान में जश्न! कई शख्स ने उड़ाए नोट, बोला- ‘400 भी बना लो तो छोड़ेगा नहीं हिंदुस्तान
*12* ‘मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा, कृपया अफवाह मत फैलाएं’, कप्तान रोहित का आलोचकों को जवाब
*13* शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, इन्फ्लेशन डेटा, ग्लोबल सेंटीमेंट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
*14* FII ने बीते हफ्ते भारतीय बाजार से ₹24,753 करोड़ निकाले, 2025 में अब तक ₹1.37 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे, हाई वैल्यूएशन की वजह से बिकवाली
*===============================*