देश राज्यों की सुर्खियों के साथ आज की शुरुआत
✍🏻निर्णय लेने में हमसे गलतियां हुईं थीं”।IC 814 हाईजैकिंग पर पूर्व RAW चीफ ए. एस दुलत ने कहा
✍🏻MCD में 12 वॉर्ड समितियों के चुनाव से पहले केंद्र ने दिल्ली LG की शक्तियां बढ़ाई ।अब वे दिल्ली महिला आयोग, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग जैसे किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड और आयोग का गठन और नियुक्तियां कर सकेंगे
✍🏻राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में रैली करेंगे। वे रामबन और अनंतनाग में दो रैलियां करेंगे ।18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे
✍🏻जेलेंस्की सरकार में 5 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा।कुछ दिन में यूक्रेन के राष्टपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी यात्रा पर जाने वाले हैं।
✍🏻राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की पैरोल 5 दिन के लिए बढ़ाई ।आसाराम इलाज के लिए आजकल पैरोल पर जेल से बाहर है।
[✍🏻लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सर्राफ समझ बैठते हैं”।बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा
✍🏻बीजेपी नेता अपर्णा यादव यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनीं।यूपी बीजेपी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी
✍🏻आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष पर उग्र भीड़ ने हमला बोल दिया।कोर्ट से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति ने उनके सिर पर जोरदार थप्पड़ मार दिया ।बाहर ले जाने से पहले कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई
✍🏻अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया। बबीता चौहान को आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई
✍🏻गौरक्षक बोले गोली गलती से लगी, मैंने पूछा दुबारा सीने पर क्यों मारी गोली”: मृतक आर्यन मिश्रा के पिता ने कहा*
✍🏻एक्टर निविन पॉली के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में गैर-जमानती मामला दर्ज ।एक्टर ने तमाम आरोपों को झूठा करार दिया।महिला ने एर्नाकुलम में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।