Newsउत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा सेंट जॉन्स कॉलेज में कैरियर इनविक्टो रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमे 20 कंपनियों के समक्ष 300 छात्र प्रस्तुत किए गए ।

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

आज दिनांक १७ अगस्त २०२४ को सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा में कैरियर इनविक्टो रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमे २० कंपनियों के समक्ष ३०० छात्र प्रस्तुत किए गए ।

कैरियर इनविक्टो का आयोजन पूर्णतः एजुकेशन और इंडस्ट्रियल एकेडेमिया इंटीग्रेशन प्लेसमेंट सेल, सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा द्वारा किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो नमिता श्रीवास्तव , प्रो राजू वी जॉन , डॉ प्रीति मसीह , देवाशीष शर्मा , देवांश भट्ट और डॉ अमित नेल्सन सिंह द्वारा किया गया ।

२० कंपनियों में बुल्स आई , आई इनर्जाइजर , अरविंद हुंडई , लॉजिकल इंडिया , आर्म्स इंडिया, ई राइटिंग चैंप्स , स्टोक्ड, स्किल्यार्ड जेसी कई कंपनियां रहीं ।

कार्यक्रम का संचालन दीपांजलि सक्सेना द्वारा किया गया

कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों में से ५८ छात्र चयनित हुए । कार्यक्रम के दौरान छात्र काफी उत्साहित दिखे । कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमित नेल्सन सिंह द्वारा किया गया ।

डॉ. नमिता श्रीवास्तव, अध्यक्ष, विज्ञान संकाय ने कहा की नई शिक्षा नीति में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में इस वर्ष उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए ये जॉब फेयर आयोजित किया गया और हमारी टीम छात्रों के अध्ययन और कौशल पर काम करने के साथ उनके लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने पर भी निरंतर कार्यरत है । कार्यक्रम में सफल चयन के लिए उन्होंने छात्रों को बधाई दी एवं और आयोजन समिति साथ में आई कंपनियों को भी उन्होंने धन्यवाद दिया

उपस्तीथ रहे करन पाराशर , हेम, अहमद, टीना , रिचिका आदि लोग ।

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button