Morning News headlines 18 अगस्त 2024
✍🏻राजस्थान के उदयपुर में हिंसा का मामला अभी पूरी तरह से काबू में आया ही नहीं उससे पहले राजधानी जयपुर में भी जबर्दस्त बवाल मच गया. यहां शुक्रवार रात आपसी झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई. उसके बाद शनिवार को सुबह आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए.
✍🏻दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार से दिल्ली प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं। इसमें पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीमें आगामी 8 सितंबर तक मैच खेलेंगी। कुल 40 मैचों के दौरान स्टेडियम के आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा।
✍🏻सोशल मीडिया पर कथित तौर पर नकदी बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली के तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने तीनों के खिलाफ विभागीय जांच चलने की जानकारी भी दी।
✍🏻6 मार्च 2024 को बिहार के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली हुई थी। इस रैली पर कितना खर्च हुआ और इसका खर्च किसने वहन किया, इसकी जानकारी एक आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगी। आरटीआई में सामने आया कि इस रैली पर 24.25 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे खर्च को ईस्ट सेंट्रल रेलवे के समस्तीपुर रेलवे डिवीजन ने वहन किया था।
✍🏻आजादी की 78वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से भाषण देते हुए एक बार फिर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जिक्र किया. जिसके बाद से अब राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरु हो गई है.
✍🏻कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला अब सीबीआई के हाथों में है। इसी बीच बीते शनिवार को सीबीआई ने इस मामले में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से करीब 13 घंटे पूछताछ की।
✍🏻जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी को बड़ा झटका, चुनाव से पहले पूर्व मंत्री ने बदला पाला.
✍🏻आसाराम के पैरोल का काउंटडाउन शुरू! एम्स से सेंट्रल जेल पहुंचा.
✍🏻यूक्रेन युद्ध में एटमी टर्न, रूस के अस्तित्व में प्रश्न!ग्लोबल परमाणु ग्रहण, रूसी सैनिकों का आत्मसमर्पण एटमी सर्वनाश के 4 फ्रंट, परमाणु संयंत्र बने एटम बम.
✍🏻गवर्नरों के दफ्तर को भाजपा ने विपक्ष को फर्जी मुकदमों में फंसा के जेल में डालने का जरिया बना लिया है- कांग्रेस प्रवक्ता
✍🏻चार राज्यों में विधानसभा चुनाव नहीं करा सकते, देश में एक साथ सभी विधानसभाओं के लिए चुनाव कराने की बात करते हैं”.एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा
✍🏻कर्नाटक कांग्रेस ने 19 अगस्त को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. गर्वनर के फैसले के विरोध में कांग्रेस पार्टी.जमीन घोटाले में सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की राज्यपाल ने दी थी मंजूरी
✍🏻मैंने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया है कि इस्तीफा देना पड़े”. राज्यपाल के फैसले पर भड़के सीएम सिद्धारमैया
✍🏻वक्फ बोर्ड बिल पर बनी JPC की पहली बैठक 22 अगस्त को .कानून मंत्रालय के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद
✍🏻जमीन घोटाले में सिद्धारमैया पर चलेगा मुकदमा, राज्यपाल ने दी मंजूरी. यह फैसला टीजे अब्राहम, प्रदीप और स्नेहमयी कृष्णा की ओर से दायर याचिकाओं को ध्यान में रखते हुए लिया