भाजपा ने 15 साल में दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम पर कोई काम नहीं किया – दुर्गेश पाठक
सुषमा रानी
नई दिल्ली, 29 जुलाई आम आदमी पार्टी ने बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की वकालत की है। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना है कि बेसमेट का व्यवसायिक इस्तेमाल एक आपराधिक गतिविधि है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पूरी दिल्ली में बहुत सारे लोग बेसमेंट का व्यवसायिक इस्तेमाल कर रहे हैं। नियम विरुद्ध बेसमेंट में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो भविष्य में कोई और घटना हो सकती है। इसलिए कोचिंग सेंटर में हुई घटना की पूरी पारदर्शिता से जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त है। भाजपा ने 15 साल में ड्रेनेज पर कोई काम नहीं किया। ड्रेनेज की सफाई व डी-सिल्टिंग को लेकर मैं डीजेबी के सीईओ और एमसीडी के अफसरों से मिला था और उनसे सीवर के ब्लाक होने और पाइप टूटने की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमें राजनीति में नहीं पड़ना है, बल्कि इसका समाधान तलाशना है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि जिस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से यह दुखद घटना हुई है, उस बेसमेंट से पानी को निकाल दिया गया है। लेकिन अब बहुत हो गया। केवल राजेंद्र नगर ही नहीं, बल्कि दिल्ली के बहुत सारे इलाकों में बहुत सारे लोग बेसमेंट को कमर्शियल गतिविधियों में इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस कोचिंग संस्थान में घटना हुई है, वहां जल भराव होता है। बेसमेंट में बच्चे पढ़ रहे थे। इस दौरान कोई गाड़ी वहां से गुजरी और उससे टक्कर लगकर बेसमेंट का दरवाजा टूट गया और बेसमेंट में पानी भर गया। सवाल यह है कि बेसमेंट में बच्चे पढ़ क्यों रहे थे। कोचिंग संस्थान ने बेसमेंट में लाइब्रेरी खोल रखी है, बच्चों को पढ़ा रहे हैं। यह पूरी तरह से आपराधिक गतिविधि है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, इसमें जिन अफसरों की मिलीभगत शामिल हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे तो पूरी दिल्ली बर्बाद हो जाएगी।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि नाले की डी-सिल्टिंग हुई है। फिर भी इसकी पूरी पारदर्शिता के साथ जांच होनी चाहिए। इसके लिए जो भी जिम्मेदार हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं खुद 20 दिन पहले दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ और एमसीडी के अधिकारियों से मिला था। उनसे नालों की डी-सिल्ंिटंग और सफाई की बात की। सुपर शकर व डिक्की मशीनों की मांग कर रहा हूं, लेकिन जहां 10 मशीनें लगनी हैं, वहां दो मशीनें आ रही हैं। दो घंटे के लिए मशीनें आ रही हैं। उसमें कमी है। अगर नियम विरुद्ध बेसमेंट में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों और कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, पूरा सिस्टम बर्बाद हो जाएगा। आज पानी भरने से घटना हुई, कल कोई और घटना हो सकती है।
उन्होंने कहा कि हम मंत्रियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 20 दिन पहले मैं डीजेबी के सीईओ और एमसीडी के अफसरों से मिला हूं। कई जगह सीवर ब्लाक है, कई जगह पाइप लाइन टूटी हुई हैं, उनको बदलने की जरूरत है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।