केवल पौधे लगाना ही जरूरी नहीं है बल्कि उनकी देखभाल करना भी जरूरी है
नई दिल्ली।आज से पवित्र श्रावण मास का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ऑल इंडिया मीडिया क्लब (रजि) की दिल्ली एनसीआर प्रेसिडेंट वरिष्ठ पत्रकार सुषमा रानी ने अपनी टीम के साथ मयूर विहार इलाके में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर पत्रकार सुषमा रानी ने कहा कि ऑल इंडिया मीडिया क्लब के चेयरमैन डॉ एमक्यू मलिक और राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार मनोज टंडन के आह्वान पर दिल्ली एनसीआर में पौधारोपण किया जा रहा है।
सुषमा रानी ने कहा कि आज के दौर में जिस तरह से पर्यावरण तमाम तरह की चीज़ों से प्रभावित हो रहा है उसके लिए न केवल वृक्ष लगाने जरुरी है बल्कि उनका ध्यान रखना भी जरूरी है।
पर्यावरण सुरक्षा और मनुष्य के जीवन में सीधा संबंध है। लेकिन आजकल मनुष्य वन नष्ट कर के और कृषि योग्य भूमि को अपने अंधे लालच में बेच कर अट्टालिकाएं खड़ी करने में ये भूल गया कि इसका प्रकारती के संतुलन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
#एक_पेड़_एक_जीवन #पेड़_लगाए_जीवन_पाए
#पेड़_न_होंगे वन न होंगे #वन न होंगे वर्षा न होगी #वर्षा न होगी नदियां न होंगी #नदियां न होंगी जल न होगा #जल न होगा #कल_जीवन_न_होगा
जैसा बोएंगे वैसा ही कल सामने आयेगा
#कानून_प्रकृति_का_है_कायदा
#Concrete_के_जंगल_बंद_करो
यही समय है सही समय है पर्यावरण में होने वाले तापमान परिवर्तन को केवल पेड़ लगाकर ही यथास्थिति बरकरार रखी जा सकती है। लगातार आग लगने के कारण नष्ट होते वन और प्राकृतिक संपदा को बचाए।