ईडी के पास कोई सबूत नहीं, सिर्फ जेल में रखने के लिए केजरीवाल और ‘‘आप’’ को बनाया आरोपी- डॉ. संदीप पाठक
सुषमा रानी
नई दिल्ली, 12 जुलाई आम आदमी पार्टी ने ईडी की चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को भाजपा के एजेंडे का हिस्सा करार दिया। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि ईडी के पास कोई सबूत नहीं है। वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए उन्हें और ‘‘आप’’ को आरोपी बनाया है। केजरीवाल सरकार के काम रोकना, ‘‘आप’’ नेताओं को प्रताड़ित कर उन्हें जेल में रखना भाजपा का मुख्य एजेंडा है। गत 20 जून को निचली अदालत ने ईडी की चार्जशीट में लगाए गए सभी आरोपों पर स्पष्ट रूप से अपना आदेश दिया है। उसमें कहा गया है कि ईडी अभी तक न तो मनी ट्रेल साबित कर पाई और न बता पाई कि गोवा में कैसे और कहां पैसे खर्च हुए। उसकी नियत में खोट है और वह पक्षपातपूर्ण रवैये से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी भी जानती है कि उसके पास कोई सबूत नहीं है। ईडी का उद्देश्य मनी ट्रेल खोजना और केस को निष्कर्ष की तरफ लेकर जाना कतई नहीं है। ईडी सिर्फ काल्पनिक फिल्म बना रही है और भाजपा द्वारा इसका निर्देशन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पैरा 32 में कोर्ट ने कहा है कि ईडी खुद भी जानती है कि उसके पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन वह किसी भी तरह कोर्ट में अपनी बात साबित करने के लिए लगातार सबूत खोजने में लगी है ताकि वह जिसे जेल में रखना चाहती है, उसे रख सके। ईडी का मकसद मनी ट्रेल ढूंढना, केस को मजबूत बनाना या उसे जल्द से जल्द खत्म करना नहीं है। बल्कि इनका मकसद अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह जेल में रखना है। और ऐसा करने के लिए वह यह सारे पैंतरे आजमा रही है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि ईडी की पूरी कार्रवाई पूरी तरह से दुर्भावना और पक्षपात से भरी हुई है। यह कोई नई बात नहीं है कि भाजपा किस तरह से इस पूरी कहानी को रच रही है। इसके अलावा, यह आदेश ईडी के रवैये का भी खुलासा करता है जिसमें वह कह रही है कि जांच एक तरह की कला है और कई बार इसे करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जाते हैं। जिस पर कोर्ट ने कहा है कि ईडी किसी को फंसाने के लिए इस तरह की कलाकारी न करे।
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी माना है कि ईडी के पास आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। अभी तक केवल भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले 60 करोड़ रुपए का मनी ट्रेल स्पष्ट है। यह पूरे देश जानता है कि सरथ रेड्डी ने भाजपा को 60 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। इस हिसाब से भाजपा आरोपी के तौर पर पहली पार्टी होनी चाहिए।