उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा संसार में से इंसानियत ख़त्म हो गयी है लेकिन आगरा के केदार नगर कैश प्राइज के सामने गली में रहने वाले

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

संसार में से इंसानियत ख़त्म हो गयी है लेकिन आगरा के केदार नगर कैश प्राइज के सामने गली में रहने वाले घनश्याम हेमलानी ने इस बात को निराधार कर दिया

घनश्याम हेमलानी ने केदार नगर की मोना को उनका खोया हुआ पर्स वापस करा

पार्षद रवि दिवाकर के कार्यालय पर घनश्याम हेमलानी का स्वागत और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जंयती मनाई।

केदार नगर के निवासी घनश्याम हेमलानी जो कि खुद किराये के मकान में रहते हैं और पिछले 4 महीने से घर पर ही है क्योंकि उनके बायें पैर में फैक्चर हो गया है और इलाज करा रहे हैं।घनश्याम हेमलानी केदार नगर में किसी काम से घर से आये थे।

तो उनको एक पर्स मिला जिसमें सोने की 1 चैन , 2 चूड़ी, 2 कंगन जोकि लगभग 450000 रुपये के है और 2160 रुपये थे। जो कि घनश्याम हेमलानी ने मोना को वापस कर दिया।

पार्षद रवि दिवाकर के कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। और सभी को इस तरह के कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद रवि दिवाकर , विनोद दिवाकर, भूरा उस्मानी, दीपक वर्मा, गौरव दिवाकर, रिषिभ, दीलिप, शाहजाद कुरैशी, लाला कटारा, गौरा चौधरी, अवजाल कुरैशी, छोटे, चांद कुरैशी, बबूला कुरैशी, लालो दिवाकर , संजय दिवाकर, मुकेश दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button