Morning News headlines 2 July 2024
✍🏻पूरे देश में मेट्रो लाइन पर बारिश के बेशकीमती पानी के संरक्षण के लिए जरूरी उपाय करने का आदेश एनजीटी ने दिया है। दिल्ली मेट्रो की लाइनों पर बारिश के पानी की बर्बादी के मामले में यह आदेश एनजीटी ने पूरे देश की मेट्रो कंपनियों को दिया है।
✍🏻मानहानि केस में राहुल गांधी को आज कोर्ट में होना है पेश, अमित शाह पर टिप्पणी से जुड़ा है मामला.
✍🏻यूपी कैडर के IAS अमित किशोर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का निजी सचिव नियुक्त किया गया.
✍🏻राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज लोकसभा में होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन.
✍🏻मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में अपने घर में फंदे से लटके पाए गए दंपति और 3 बच्चे.
✍🏻गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर आज HC में सुनवाई, अपनी सजा को दी है चुनौती.
✍🏻केन्या में टैक्स विरोधी प्रदर्शन में 39 की मौत, 360 से अधिक घायल.
✍🏻राजस्थान: करौली में ट्रक और बोलेरो भिड़े, हादसे में 9 की मौत.
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची . पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया
✍🏻दशकों से BJP-RSS वाले हिन्दू धर्म के ठेकेदार बनने की कोशिश कर रहे: मल्लिकार्जुन खड़गे.
✍🏻लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा कल सदन में दिए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं.हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और PM मोदी, BJP -RSS समेत अन्य पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं.
✍🏻सरकार भले ही नही हो, लेकिन मुद्दे पुराने हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा
✍🏻ट्रम्प पर चुनावी नतीजे पलटने से जुड़ा केस नहीं चलेगा*
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, चुनाव से पहले बड़ी राहत,ट्रम्प बोले- ये संविधान की जीत.
✍🏻 कलयुग के श्रवण कुमार मां को लेकर निकले चार धाम यात्रा पर.उत्तर प्रदेश के बदायूं गांव नूरपुर निवासी धीरज और तेजपाल जोकि श्रवण कुमार बनाकर अपने माता जी को पालकी से चार धाम की यात्रा करवा रहे हैं जो कि अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे जहां थाना अध्यक्ष नवनीत भंडारी व अन्य पुलिस कर्मियों ने उनका स्वागत करते हुए दर्शन व रहने और खाने-पीने की व्यवस्था करवाई
✍🏻 मानसून की चपेट में देश के अधिकतर राज्य आ गए हैं। गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। गुजरात के जूनागढ़ जिले में सोमवार को जमकर बारिश हुई। जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते मंगलवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। स्थानीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनो के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
✍🏻इंडोनेशिया के योग्याकार्टा में एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान हुई। बैडमिंटन खेलने के दौरान अचानक एक खिलाड़ी कोर्ट में ही गिर पड़ा। जब तक किसी को कुछ समझ आता, उस शख्स की मौत हो गई। जिस वक्त चाइनीज खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा और वह नीचे गिर पड़ा, उस वक्त खिलाड़ी, रेफरी और दर्शक उसे बस देखते रहे।
✍🏻 दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों का एक स्कूल में दस वर्ष से अधिक समय होने पर स्थानांतरण नहीं होगा। शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा सचिव को पत्र जारी कर इस फैसले को वापस लेने को कहा है।