ग्राउंड जीरो पर उतरी पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी- मिंटो ब्रिज अंडरपास स्थित पंप हाउस का निरीक्षण किया
सुषमा रानी: नई दिल्ली पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने रविवार की उच्चाधिकारियों के साथ मिंटो ब्रिज अंडरपास स्थित पम्प हाउस का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसकी क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए।
बता दे कि, मानसून के दौरान सामान्य दिनों में दिल्ली में 20-25 मिमी बरसात होती है। 2-3 साल पहले तक मिंटो ब्रिज अंडरपास पर कम बारिश में ही जलजमाव हो जाता था लेकिन इसे दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा कई स्थायी कदम उठाये गए| पीडब्ल्यूडी ने यहाँ एक अतिरिक्त ड्रेनेज लाइन बनाई| इमरजेंसी अलार्म सिस्टम सहित ऑटोमैटिक पम्प तैनात किए इस कारण पिछले साल कई दिन 100 मिमी से ज़्यादा बारिश होने के बाद भी यहाँ जलजमाव नहीं हुआ।
लेकिन इस साल पिछले दिनों 24 घंटे में ही 228 मिमी बरसात हुई जो दिल्ली में मानसून के दौरान होने वाली कुल बरसात का 25% है। ऐसे में इस अप्रत्याशित बारिश के कारण अंडरपास में जलजमाव की समस्या सामने आई।
भारी बारिश के कारण मिण्टो ब्रिज अंडरपास पर तैनात पम्पों को पानी निकालने में समय लगा। इस कारण यहाँ कुछ घंटों तक जलजमाव की समस्या रही।
यहाँ दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसे लेकर रविवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ यहाँ स्थित पम्प हाउस का निरीक्षण किया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, यहाँ मौजूद पंप हाउस की क्षमता को और बढ़ाया जाये, जलभराव को रोकने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाए और वो हर संभव कदम उठाए जाए ताकि आगे यहाँ जलजमाव न हो।