Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television की खास सुर्खियों के साथ

✍🏻वक्फ कानून संशोधन बिल को कैबिनेट की मंजूरी अगले हफ्ते संसद में पेश हो सकता है बिल सूत्र
✍🏻कनाडा में पाकिस्तानी व्यक्ति को जिंदा जलाया निज्जर की हत्या जुड़ा कनैक्शन.
✍🏻MP में बड़ा हादसा धार्मिक कार्यक्रम के दौरान ढही दीवार नौ बच्चों की दर्दनाक मौत*
✍🏻बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा अब तक 93 लोगों की मौत पूरे देश में लगाया गया कर्फ्यू*
✍🏻DRDO 200 अस्त्र मार्क-1 मिसाइल बनाएगा वायु सेना ने प्रोडक्शन क्लीयरेंस दिया 110KM रेंज, 2900 करोड़ के प्रोजेक्ट को 2022-23 में मंजूरी मिली थी.
✍🏻UK में 13 सालों में सबसे बड़े दंगे 3 बच्चियों की हत्या बाद अप्रवासियों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन 90 गिरफ्तार.
✍🏻वायनाड लैंडस्लाइड की जिसने पहली सूचना दी उसकी बॉडी मिली पीड़ित बोला- एक ही रात में 16 परिजन खोए अब तक 365 मौतें 206 लापता*
✍🏻शरीर के अंगों वाले चुनाव चिह्न जब्त किए जाएं सुप्रीम कोर्ट में उठी मांग आज होगी सुनवाई.
✍🏻दिल्ली- आज पेश हो सकता है वक्फ से जुड़ा बिल*
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल हो सकता है पेश.लोकसभा में बिल पेश कर सकती है सरकार
वक्फ की मनमानी पर लगेगी लगाम.वक्फ संपत्ति में गड़बड़ी पर लगेगी लगाम
संशोधन से नियंत्रित होंगी वक्फ की शक्तियां.बिल को लेकर हंगामा होने के आसार
✍🏻राजस्थान बनेगा हरित प्रदेश एक करोड़ पौधे लगाने का रखा लक्ष्य दिलावर*
✍🏻पेरिस ओलंपिक 2024 हॉकी के सेमीफ़ाइनल में पहुंची भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ जीता मैच.
✍️बांग्लादेश हिंसा में 32 लोगों की मौत, केंद्र ने भारतीयों को किया अलर्ट; हेल्पलाइन नंबर जारी.बांग्लादेश हिंसा में रविवार को 32 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हुए हैं। भारत ने बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों से संपर्क में रहने और सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही छात्रों सहित सभी भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर किया जारी।
✍🏻विश्वबैंक की रिपोर्ट के मुताबिक अगले दशकों में भी भारत की प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ने वाली नहीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि, ’75 साल बाद भी अमेरिकियों से कम होगी भारतीयों की इनकम’.
वहीं चीन इस स्थिति में 10 साल बाद ही पहुंच जाएगा
✍🏻अदालती कार्यवाही से तंग आकर समझौता कर लेते हैं लोग.
विशेष लोक अदालत के समापन के मौके पर CJI ने कहा
✍🏻महाराष्ट्र: 1993 बॉम्बे बम विस्फोट के दोषी अबू सलेम को दिल्ली से मनमाड लाया गया
✍🏻महाराष्ट्र के सतारा में सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरी लड़की. स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल लड़की को बाहर निकाला.
✍🏻मशहूर भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का 83 साल की उम्र में निधन. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.पिछले सात महीनों से आईसीयू में भर्ती थीं यामिनी
✍🏻पहले मुर्गी आई या अंडा, इंडोनेशिया में इस सवाल पर हुआ मर्डर.साउथईस्ट सुलावेसी के मुना रीजेंसी इलाके की है घटना .एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर 15 बार चाकू से वार किया
✍️: विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसा, तिरुमला एक्सप्रेस के चार डिब्बों में लगी आग.तिरुमाला एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने की घटना आई सामने।
✍🏻87 वर्षीय महिला से हैवानियत के मामले में 30 वर्षीय अंकित को सश्रम कारावास की सजा.बता दें कि शख्स को घर में जबरन घुसने, चोरी करने और रेप के लिए अदालत ने दोषी ठहराया.

✍🏻वायनाड पीड़ितों के लिए आगे आएं एक्टर अल्लू अर्जुन. अल्लू ने राहत कोष में दान किया 25 लाख.
✍🏻UP में हापुड़ के चचेरे भाई विपिन और राजू केदारनाथ दर्शन को गए थे। रास्ते में पहाड़ गिरा और दोनो मलबे के तेज बहाव में बह गए।अभी एक शव बरामद हो गया है।दूसरे की तलाश जारी है।*
✍🏻अयोध्या मामले को लेकर यूपी बीजेपी के प्रवक्ता एसएन सिंह का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- “अखिलेश यादव पीड़िता के साथ नहीं बल्कि अपनों के साथ खड़े .
✍🏻उत्तर प्रदेश : हापुड़ की लड़की जॉब करने बस से रोजाना ग्रेटर नोएडा जाती है। सिरफिरा बस ड्राइवर सन्नी उस पर गलत नियत रखे हुए था। कल ड्राइवर ने अपनी कलाई काटकर लड़की की मांग भर दी। लड़की ने उसको बस में पीटा। फिर परिवारवाले आ गए। बस के शीशे तोड़ दिए। सन्नी पुलिस कस्टडी में है_*

✍🏻मैं नाम नहीं लूंगा पर कई ऐसे नाम हैं जो बड़े पदों पर हैं लेकिन वो मंदिर जाते हैं तो मंदिर को गंगाजल से धुलवाया जाता है: चिराग पासवान .केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan का Reservation को लेकर फिर फूटा गुस्सा, कहा: जाएंगे सुप्रीम कोर्ट।
✍🏻राहुल-अखिलेश की राह पर अनुप्रिया पटेल:* लखनऊ में केंद्रीय मंत्री बोलीं- जाति जनगणना कराई जाए; आउटसोर्सिंग भर्तियों को बताया कैंसर से ज्यादा खतरनाक
✍🏻बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा: हाई टेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 8 कांवड़ियों की मौत.बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर-जंदाहा रोड पर रविवार की देर रात करीब 11:45 बजे म्यूजिक सिस्टम लगी (डीजे) ट्राली के बिजली के तार की चपेट में आने से आठ कांवड़ियों की हुई मौत।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button