दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज महरौली और तिलक नगर जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठकों को संबोधित किया।
सुषमा रानी
नई दिल्ली, 27 जून, – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के महरौली जिला और वेस्ट दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तिलक नगर जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठकों को संबोधित किया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के अलावा पूर्व सांसद रमेश कुमार, अ0भा0क0कमेटी सचिव अमृता धवन व सी.पी. मित्तल, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक विजय लोचव, मालाराम गंगावाल, जगप्रवेश कुमार, पी.एस. बावा, जेपी पंवार, प्रदेश महिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, पूर्व पार्षद राजेन्द्र तंवर, अनीता चौधरी, वेदपाल लोहिया, शिवराम सिंह, प्रवीण राणा, एडवोकेट सुनील कुमार सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष और जिला और जिला व ब्लाक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए देवेन्द्र यादव ने कहा कि हमारा जिला में बैठक करने का मकसद साफ है कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसम्पर्क करके लोगों से सीधी बात करें। उन्हें बताऐं हम कांग्रेस के सिपाही है और कांग्रेस पार्टी के साथ शामिल करे। झुग्गी झौपड़ी, जे.जे. कॉलोनी, पुर्नवास कॉलोनी, अनाधिकृत कॉलोनी व मलीन बस्तियों में जाकर वहां लोगों से उनकी समस्या के बारे में सुने ।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि संगठन में अनुशासन जरुरी है, जब हम अनुशासन के साथ इमानदारी से संगठन के लिए अपनी ड्यूटी निभाऐंगे तो संभवतः आपके साथ और साथी चलते चले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी ब्लाक अध्यक्ष हर महीने 2 तारीख और जिला अध्यक्ष अपने जिले की बैठक 5 तारीख को करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों, आर.डब्लू.ए., एनजीओ, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा की कमेटियों से सम्पर्क करके उनकी समस्या सुने व उनके समाधान करने का प्रयास करे। उनको विश्वास में लेकर ही हम संगठन से इन्हें जोड़ सकेंगे। हमारा प्रयास उन्हें कांग्रेस पार्टी विचार धारा के साथ जुड़ने के लिए मजबूर कर सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी शक्ति है और दिल्ली की जनता के अधिकारों की रक्षा करना हमारा संकल्प है।