राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे बुधवार को अबतक का सबसे अधिक तापमान 52.3 दर्ज किया गया है।
Imd के एक अधिकारी के अनुसार यह तापमान अबतक का सबसे अभी तापमान है।
दिल्ली।राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर ओर उत्तर प्रदेश मे इस वक़्त हीट वेव यानी गर्मियों मे सबसे ज्यादा तापमान वाले दिन चल रहे हैं जिसके करण पूरे देश के लोग बेहाल है खासकर दिल्ली एनसीआर समेट उत्तर प्रदेश,राजस्थान, हरियाणा शामिल हैं।बुधवार को 𝙸𝙼𝙳 द्वारा दिल्ली में अब तक का सबसे आधिक तापमान 52.3 दर्ज़ किया गया है साथ हि उत्तर प्रदेश मे तापमान 40 से 50 डिग्री दर्ज़ किया गया है imd के मुताबिक उत्तर प्रदेश ओर दिल्ली एनसीआर मे यह आंकड़ा 55 डिग्री तक जा सकता है।
भीषण गर्मी के चलते तमाम लोग प्रभावित् हैं ओर किसी भी काम ओर आने जाने मे भारी मुस्किलों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि मौसम विभाग के अधिकारी ने रेड अलर्ट जारी कर अगले कुछ दिनों के लिए सुबह 10 बजे से शम 4 बजे तक लोगों को घर मे हि रहने की सलाह दी है।
बिहार मे भी लू भारी हवाओं ओर बेहद गर्मी के कारण कई मामले ऐसे देखने को मिले हैँ जिसमे स्कूल के बच्चे चलते चलते बेहोश हो गये ओर कुछ लोग तो अपनी जान भी गँवा बैठे।
अगर गर्मी के दौरान बाहर निकलना हो तो क्या करें?
वैसे तो अपने घरों मे हि रहे यदी ज्यादा आवश्यक काम पड़े तो ऐसे मे काली छत्री या किसी गहरे रंग के सूती कपड़े को अपने सर के ऊपर रख कर निकले हो सके तो साथ हि काले चश्मे का भी इस्तेमाल करें।जितना ज्यादा हो सके पानी पिये नीम्बू वाली शिकंज़ी पिये गन्ने के रस का सेवन करे ज्यादा तेल की चीज़ो से बचे ग्लूकोंडी या ors का इस्तेमाल करें।
जावेद हुसैन ब्यूरो चीफ युपी