सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें :24- मई- शुक्रवार
*1* 1971 में मोदी होता तो करतारपुर भारत में होता.पंजाब में गरजे नरेंद्र मोदी
*2* पीएम ने इंडी-गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये घोर सांप्रदायिक हैं, घोर जातिवादी हैं, घोर परिवारवादी हैं। सत्ता के लिए ये किसी को भी धोखा दे सकते हैं। एक तरफ आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का साहस है। दूसरी तरफ इंडी वाले हैं, जो आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आंसू बहाते हैंं
*3* पीएम ने कहा कि पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगों की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि पंजा और झाड़ू… पार्टियां दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है
*4* थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
*5* लोकसभा चुनाव-2024, छठे चरण का प्रचार खत्म; EC बोला- 5वें चरण में 62.2% वोटिंग हुई, महिलाओं ने पुरुषों ने ज्यादा मतदान किया
*6* ‘एक मास रेपिस्ट को आप बचा क्यों रहे हैं प्रधानमंत्री जी?’, प्रज्वल रेवन्ना मामले पर राहुल गांधी ने पूछा सवाल
*7* सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल को पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा की चेतावनी, भारत लौटो और जांच का सामना करो, परिवार की नहीं सुनोगे तो हम तुम्हें छोड़ देंगे
*8* आलचकों पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा- जिनको लगता है बीजेपी हार जाएगी, वो 4 जून को अपने पास पानी रखे
*9* गुलाम नबी आजाद की दो टूक- जो कांग्रेस की चाल पर चलेगा… डूब जाएगा, जंग लग चुकी है पार्टी को
*10* NDRF और ITBP की मदद लो, चारधाम यात्रा पर भीड़ देख ऐक्शन में केंद्र सरकार; हर रोज रिपोर्ट देने का निर्देश
*11* मुझे 7-8 थप्पड़ मारे’: स्वाति मालीवाल बोलीं- मैं पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार, बिभव ने किसके इशारे पर पीटा
*12* भोपाल के जैन परिवार की बेटी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की बहू बनने जा रही है। शिवराज के बेटे कुणाल की सगाई हो गई है। सगाई से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है।
*13* ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 8 की मौत, 60 घायल; धमाके 3 किमी दूर तक सुनाई दिए; सरकार ₹5 लाख मुआवजा देगी
*14* आरबीआई ने सरकार को दिया रिकॉर्ड लाभांश, नयी सरकार के लिए राहत पर संभल कर करना होगा काम
*15* नई सरकार के लिए RBI ने खोला खजाना, गदगद हुए निवेशक, शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
*16* ईरान के मशहद में राष्ट्रपति रईसी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया, अंतिम विदाई में 30 लाख लोगों की भीड़ उमड़ी, 68 देशों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
*17* 7 राज्यों में 5 दिन हीटवेव का रेड अलर्ट, राजस्थान में गर्मी से 8 की मौत, लगातार दूसरे दिन बाड़मेर सबसे गर्म रहा; भोपाल में पारा 44.4 तक पहुंचा।
18.योगी सरकार यूपी में ओबीसी कोटे में मुसलमानों को दिए जा रहे आरक्षण की समीक्षा कर सकती है. दावा है कि यूपी में 24 से ज्यादा मुस्लिम जातियों को ओबीसी कोटे में आरक्षण मिलता है.
19.प्रशांत किशोर ने यूपी तक को दिए खास इंटरव्यू में दावा किया है कि बीजेपी को यहां 80 सीटों को नुकसान हो सकता है. इस दावे के बाद बीजेपी के मिशन 80 को करारा झटका लग सकता है. अगर ये दावा सही होता है तो बीजेपी को इस बार 2019 के चुनाव से भी कम सीटें मिलेगी, जिसका सीधा फायदा सपा-कांग्रेस का गठबंधन को होगा.
20.एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए खुश खबरी है। टाटा समूह के नियंत्रण वाली एयर इंडिया में वेतन बढ़ोतरी और बोनस का ऐलान किया गया है। टाटा समूह द्वारा कंपनी को खरीदे जाने के दो साल बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने जा रही है।
21.कंबोडिया से 60 भारतीय नागरिकों का पहला बैच घर लौट आया है. कंबोडिया स्थित भारतीय दूतावास ने उन्हें 20 मई को जिनबेई-4 नाम के एक स्थान से फ्रॉड एम्पलॉयर से बचाया था. नौकरी देने के नाम पर उन्हें विदेश ले जाया गया था और उन्हें मोटी सैलरी का लालच दिया गया था.
22.बालीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है. किंग खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टर को डीहाइड्रेशन की वजह से कल (बुधवार) दोपहर में अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
23.छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सली और जवानों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। नक्सल प्रभावित इलाका नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा में जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं घटना स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है।
24.अफगानिस्तान में सत्ता संभाल रहे तालिबान ने चाबहार पोर्ट को लेकर खुल कर भारत का समर्थन किया है और यह भी संकेत दिया है कि अभी तक आयातित उत्पादों के लिए पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर पूरी तरह से निर्भर अफगानिस्तान प्रशासन चाबहार पोर्ट को अपनाने को तैयार है।
25.लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान तमिलनाडु में कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनैतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह से तमिलों पर अपमानजनक टिप्पणियों के लिए माफी मांगने की मांग करते हुए बीजेपी हेडक्वाटर्र के घेराव का ऐलान किया है