सुशील अग्रवाल ने “सुन्दरकाण्ड” का सरल हिन्दी दोहों में किया मनोरम रूपान्तरण
सुषमा रानी
सुशील अग्रवाल ने “सुन्दरकाण्ड” का सरल हिन्दी दोहों में बेहद मनोरम रूपान्तरण किया है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है ऐसे में उन्होंने सुंदरकांड के इस हिंदी रूपांतरण के संदर्भ में मुम्बई में एक प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन किया जहां उन्होंने इस कार्य के पीछे महीनों की मेहनत का उल्लेख किया। इस अवसर पर खुद सुशील अग्रवाल के अलावा विनय विश्वकर्मा, अभिलाष अवस्थी, सीमा जयसवाल, अंकित अग्रवाल, राजश्री वर्मा और प्रमिला पाटिल उपस्थित रहीं। सभी ने सुशील अग्रवाल के इस अद्भुत काम की सराहना की।
रामचरितमानस के ‘सुन्दरकाण्ड’ की रूपान्तरित प्रति सुशील अग्रवाल ने गीता प्रेस सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को भेजी है। उन्होंने पूरे सुन्दरकाण्ड का सरल हिन्दी दोहों में बड़ा ही मनोरम रूपान्तरण किया है। यह निश्चय ही भक्तों व भारतीय जनमानस को एक अप्रतिम भेंट है।
लेखक सुशील अग्रवाल को इस सरल और सरस हिन्दी रूपान्तरण के लिये बहुत से लोगों ने दिल से शुभकामना भेजी है। उन्हें गीताप्रेस गोरखपुर से भी पत्र प्राप्त हुआ है।