रविवार की बड़ी खबरे और दिन भर की सुर्खिया एक नजर मे स्टार न्यूज टेलिविज़न पर ….
राकेश की रिपोर्ट: ➡अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे,गोरखपुर में मेला का शुभारंभ करने के बाद अयोध्या पहुंचेंगे,11 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पर लैंड होगा हेलीकॉप्टर,सीएम योगी हनुमानगढ़ी, राम लला का करेंगे दर्शन पूजन,लता मंगेशकर चौक के पास सफाई अभियान का करेंगे शुभारंभ, 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा सफाई अभियान, सीएम योगी डिजिटल टूरिस्ट ऐप को भी करेंगे लॉन्च, सीएम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
➡लखनऊ- 14 जनवरी से बीजेपी स्वच्छता अभियान चलाएंगी,मठ, मंदिरों,तीर्थों पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ होगा,जिलों में पदाधिकारी स्वच्छता के लिए करेंगे श्रमदान,14 जनवरी को सीएम योगी अयोध्या में करेंगे शुरुआत,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लखनऊ में करेंगे श्रमदान, डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी लखनऊ में श्रमदान करेंगे, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह अलीगढ़ में श्रमदान करेंगे , केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय वाराणसी में करेंगे श्रमदान, संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर में श्रमदान करेंगे
➡लखनऊ-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 3 दिवसीय लखनऊ दौरा, आज दोपहर 12.45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट आएंगे , 2.15 बजे कस्तूरबा मार्ग कैंट के लिए रवाना होंगे , सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, 4 बजे गोविंद बल्लभ पंत स्मृति उपवन जाएंगे, उत्तरायणी कौथिक कार्यक्रम में शामिल होंगे रक्षामंत्री, 15 जनवरी को व्यापारी स्नेह मिलन का कार्यक्रम
➡लखनऊ- प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विशाल भगवा पदयात्रा, भारतीय जन सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम, आज दोपहर 1.30 बजे श्रीराम भगवा पदयात्रा निकलेगी ,राजाजीपुरम ई ब्लॉक मार्केट से निकलेगी पदयात्रा , यात्रा में हिस्सा लें और घर-घर सनातन की अलख जलाएं , भगवा पदयात्रा पांच मंदिर जाकर समाप्त होगी.
➡कानपुर- कानपुर के दौरे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,सुबह 9 बजे एयरफोर्स के कार्यक्रम में होंगे शामिल, कल अपने गुरु से मुलाकात करने हरिहर धाम गए थे, स्पीकर सतीश महाना के आवास भी गए थे रक्षामंत्री.
➡हरदोई- अनियंत्रित ट्रक ने इंदिरा पार्क गेट में मारी टक्कर,टक्कर लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा ,ट्रक पलटने से ट्रक चालक, कंडक्टर ट्रक में फंसे, ट्रक चालक व कंडक्टर गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती,टक्कर लगने से इंदिरा पार्क का गेट हुआ क्षतिग्रस्त, साण्डी कस्बे के मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
➡प्रयागराज- मकर संक्रान्ति पर संगम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कड़ाके की ठंड के बावजूद लगा रहे आस्था की डुबकी,मकर संक्रान्ति पर संगम में आस्था की डुबकी , स्नान पर्व के बाद माघ मेले की औपचारिक शुरुआत , माघी पूर्णिमा तक होगा माघ मेले का आयोजन, प्रशासन का अनुमान 20 लाख श्रद्धालू लगाएंगे डुबकी.
➡फतेहपुर – प्राचीन सूर्य मंदिर को अक्षत देने पहुंची केंद्रीय मंत्री, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत देने पहुंची साध्वी निरंजन, राम मंदिर की ईंटो की काल गणना इस मंदिर की ईंट से , दसवीं शताब्दी के ईंटो से हुआ है मंदिर का निर्माण, राम जन्मभूमि के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने किया है जिक्र, फतेहपुर के तेंदुली में है दसवीं सदी का प्राचीन सूर्य मंदिर.
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आज का कार्यक्रम, 10.15 बजे कैंचीधाम भवाली पहुंचेंगे सीएम , सांस्कृतिक उत्सव,स्वच्छता कार्यकम का शुभारम्भ करेंगे,11.45 बजे कैंचीधाम से घोड़ाखाल हेलीपैड जाएंगे,12.15 बजे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल हैलीपैड पहुंचेंगे.
➡दिल्ली- दुनिया के बिलेनियर की सूची में भारत टॉप-5 में , अमीरों की सूची में भारत तीसरे पायदान पर काबिज, 735 लोगों के साथ यूएस पहले, चीन 495 के साथ नंबर 2,भारत में कुल अरबपतियों का आंकड़ा 169 पहुंचा,रेलबॉक्स ग्लोबल इंडिया ने जारी किया है आंकड़ा.
➡दिल्ली- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चलाएंगे स्वच्छता अभियान,राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चलेगा अभियान,सुबह 11 बजे से एक सप्ताह तक चलेगा अभियान,करोल बाग, नई दिल्ली में जे पी नड्डा करेंगे शुरुआत.