भारत की ट्रेनों में यात्रियों के छूट गये मोबाईल को जीआरपी पुलिस ने एक करोड़ चवालीस लाख के 721 मोबाइल किये बरामद
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा में रेलवे पुलिस अधीक्षक आदित्य लॉन्गहे ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देशन मैं पूरे भारत में ट्रेनों में सफर के दौरान विभिन्न यात्रियों से भूलवष छूट गये मोबाईलों को जीआरपी पुलिस ने अभियान के तहत खोजबीन कर परिश्रम करते हुए पूरे भारत से,721, कीमती मोबाईलों रिकवरी कर बरामद किए हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ चवालीस लाख रुपए है मंगलवार को आगरा में रेलवे पुलिस अधीक्षक आदित्य लॉन्गहे ने बताया कि अगस्त माह से लेकर दिसंबर माह तक ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल छूटने पर मिली शिकायतों के आधार पर अभियान चलाया गया जिसमें जीआरपी आगरा रीजन द्वारा अगस्त से दिसंबर तक 721 यात्रियों के गायब हुए मोबाइल जब्त किए गए हैं इन कीमती मोबाईलों कीमत अनुमानित लगभग एक करोड़ चवालीस लाख रुपए है इतनी कीमत के मोबाईलों को बरामद करना जीआरपी पुलिस के लिए बड़े गौरव की बात है इस उपलब्धि के लिए थाना मथुरा रेलवे जंक्शन पर तैनात तेजतर्रार कहे जाने वाले उपनिरीक्षक अमित कुमार तथा दूसरे नंबर पर फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात जांबाज निडर उपनिरीक्षक राजेश सिंह हैं रेलवे पुलिस अधीक्षक आदित्य लॉन्गहे ने कहा कि कि तेजतर्रार कहे जाने वाले उपनिरीक्षक अमित कुमार व निडर जांबाज़ राजेश सिंह को विशेष इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा तथा समस्त थाना प्रभारियों व सर्विलांस प्रभारी की संयुक्त टीम ने भी जो भूमिका निभाई है यह भी विभाग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है जो बहुत ही काबिले तारीफ़ की बात भी है सनद रहे कि मोबाइल गायब होने पर यात्रियों द्वारा जीआरपी में शिकायतें दर्ज कराई गई थीं मोबाइल के ईएमआई नंबर के आधार पर उन्हें ट्रेस किया गया इसके बाद जीआरपी की टीम ने पूरे देश भर से मोबाइलों जब्त किए किसी यात्री का ट्रेन में मोबाइल छूट गया था तो किसी का मोबाइल साथ चल रहा दूसरा यात्री ले गया इसमें सबसे ज्यादा मोबाइल मथुरा जीआरपी टीम ने जब्त किए तकरीबन 80 मोबाइल जब्त किए हैं
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट