प्रिंस अग्रवाल ने पास की सीए की परीक्षा, शहर का नाम किया रोशन
फिरोजाबाद- देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेड यानी सीए परीक्षा के नतीजों में सफलता हासिल कर शिकोहाबाद क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रिंस अग्रवाल ने अपने बाबा के साथ-साथ अपने पिता को भी गौरवान्वित किया है।
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद शहर के बड़ा बाजार में रहने वाले प्रिंस अग्रवाल ने अपनी सफलता से साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों में भी सफलता हासिल की जा सकती है वशर्तें मन में कुछ करने की इच्छा शक्ति हो सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है सीए बने प्रिंस अग्रवाल ने बताया कि उसने 10 और 12 वीं की परीक्षा ज्ञानदीप स्कूल में पास करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली और दिल्ली से ही सीए की कोचिंग ली इसके बाद घर पर लगातार मेहनत के बाद उनकी मेहनत इस मुकाम तक पहुंची इस बार इसका फायदा मिला प्रिंस अग्रवाल अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा स्व अशोक कुमार अग्रवाल, पिता अजय कुमार अग्रवाल, चाचा मनीष कुमार अग्रवाल , माता प्रिया अग्रवाल को देते हैं प्रिंस अग्रवाल ने युवाओं से कहा कि सभी को सफलता जरूर मिलेगी बस असफलता से मत डरो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करते रहो प्रिंस अग्रवाल दो भाई और दो बहने हैं जिसमें बहन रितिका एल एल बी नोएडा से कर रही है वहीं प्रांजल बी-टेक रांची से कर रही है , वही भाई तुषार सीए का कोर्स कर रहा है। वहीं माता प्रिया अग्रवाल ग्रहणी हैं। इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता उर्फ जोनू, अंशू नेताजी, आलोक अग्रवाल, संजीव बाबू जैन एडवोकेट सहित अन्य पदाधिकारी के अलावा आस पास के लोगों ने प्रिंस अग्रवाल को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी
वाइट – प्रिन्स अग्रवाल
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट