
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
आगरा पुलिस का सराहनीय कार्य। सर्विलांस सेल नगर जोन आगरा द्वारा विगत तीन माह में खोये हुए 200
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा पुलिस का सराहनीय कार्य।
सर्विलांस सेल नगर जोन आगरा द्वारा विगत तीन माह में खोये हुए 200 मोबाइल अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए खोज कर मोबाइल स्वामियों को किए सपुर्द।
मोबाइल प्रकार स्वामियों के खिले चेहरे।
आगरा पुलिस का जताया आभार।
पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय के निर्देशन में हुई कार्रवाई।
टीम में सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक, एसओजी प्रभारी हरीश कुमार और एसआई मोहित कुमार व अन्य रहे शामिल।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट







