Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें :23- दिसम्बर- शनिवार

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ, बजरंग ने पद्मश्री लौटाया, PM आवास के बाहर रख आए;वित मंत्रालय ने lMF रिपोर्ट पर असहमति जताई; कर्नाटक सरकार ने हिजाब से बैन हटाया*

*1* लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें’, BJP कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी

*2* पीएम मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों के कामकाज को जनता के बीच ले जाए. इस दौरान लोगों से अपील करें कि देश निर्माण के लिए हमारी सरकार जरूरी है.

*3* गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ के 9 प्रोजैक्टों का शुभारंभ व 3 का शिलान्यास करने के साथ चंडीगढ़ पुलिस में 44 एएसआई और 700 नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। पुलिस विभाग को करीब 25 टाटा सफारी व्हीकल, शहर में प्रदर्शन और अन्य उपद्रव की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए करीब 75 लाख की लागत से कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल भी पुलिस को दिए

*4* कांग्रेस ने संवैधानिक पद की गरिमा को किया तार-तार,एआई तकनीक से आतंकवाद पर नकेल कसने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत 19 सदी से अब 21 सदी में छल्लांग लगाने के लिए तैयार हो गया है:अमित शाह

*5* BJP की बैठक का आज दूसरा दिन, PM मोदी-नड्डा मौजूद रहेगें, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगें, MP और राजस्थान मंत्रिमंडल पर चर्चा संभव

*6* राहुल ने नीतीश से फोन पर बात की, नाराजगी दूर करने कोशिश की; पीएम कैंडिडेट पर खड़गे का नाम आने के बाद से नाराज हैं

*7* 600 रुपये में किराए पर ली 30 एकड़ जमीन, स्मृति ईरानी ने लगाया गांधी परिवार पर अमेठी के किसानों को लूटने का आरोप

*8* कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज में हिजाब से बैन हटेगा, CM सिद्धारमैया बोले- कपड़े चुनना विशेषाधिकार, BJP लोगों को पहनावे-जाति के आधार पर बांट रही

*9* रेसलर बजरंग पूनिया ने पद्मश्री लौटाया, PM के घर के बाहर फुटपाथ पर रखा अवॉर्ड; कहा- अब इस सम्मान के बोझ तले नहीं जी सकते

*10* अजित पवार बोले- PM और खड़गे में बड़ा अंतर, कहा- लोकसभा में जनता मोदी के साथ; लिखकर देने को तैयार गठबंधन को धोखा नहीं दूंगा

*11* गुजरात की GIFT सिटी में पी सकेंगे शराब, होटल, क्लब, रेस्टोरेंट में वाइन एंड डाइन सुविधा रहेगी; बॉटल नहीं बेच सकेंगे

*12* वित्त मंत्रालय ने IMF रिपोर्ट पर असहमति जताई, कहा- 2028 तक देश पर GDP का 100% कर्ज का अनुमान गलत, 2002 की तुलना में कर्ज कम

*13* ईडी ने केजरीवाल को भेजा तीसरी बार समन, तीन जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

*14* मध्यप्रदेश:मोहन सरकार लेगी अपना पहला कर्ज, 27 दिसंबर को खाते में आएगी दो हजार करोड़ की राशि,शिवराज सरकार पहले ही इस वित्तीय वर्ष में 23 हजार का करोड़ का कर्ज ले चुकी है। इस नए कर्ज को मिलाकर यह राशि 25 हजार करोड़ पर पहुंच जाएगी। प्रदेश पर अब कुल कर्जा 3 लाख 50 हजार करोड़ का होने पर है

*15* राजस्थान आज से मरुधर एक्सप्रेस और जयपुर जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन 27 दिसंबर तक रद्द,रेलवे ट्रैक के काम को देखते हुए कुछ ट्रेनों का रुट बदल दिया है, कुछ रद्द की गई है

*16* अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जल्द सुनवाई करने का अनुरोध खारिज

*17* रिलीज होते ही दुनियाभर में छा गई ‘डंकी’, शाहरुख खान की फिल्म ने पहले दिन की बंपर कमाई
*============================*

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button