रोडवेज कर्मचारियों के लिये आयोजित किया गया नेत्र चिकित्सा शिविर
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के तहत आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरूवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा चालक, परिचालकों तथा रोडवेज कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए शिविर आयोजित किया गया गुरूवार को लगाए गए चिकित्सा शिविर में चालक, परिचालकों तथा अन्य कर्मचारियों की आंखों की रोशनी और ब्लडप्रेशर की जांच की गई इसमें से ज्यादातर कर्मचारियों में आंखों की रोशनी सही निकली, वहीं कुछ लोगों का बीपी भी बढ़ा हुआ निकला रोशनी बढ़ाने के लिए चश्मा टेस्ट कराने और लगाने की सलाह दी गई, जबकि वीपी को कंट्रोल करने के लिए दवा बांटी गई शिविर में नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. दीपक तिवारी और डॉ. मोहम्मद शाहिद ने जांच की। इस अवसर पर डाॅ दीपक तिवारी ने कहा कि हाई ब्लड प्रेशर की पहचान करने का सबसे अच्छा तरीका नियमित रूप से इसकी निगरानी करना है आप इसे घर पर भी चेक कर सकते हैं कुछ ऐसे लक्षण हो सकते हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए और डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए इसके कुछ लक्षण आपकी आंखों में भी नजर आ सकते हैं इस अवसर पर एआरएम शशी रानी, डिपो इंचार्ज राकेश कुमार के अलावा चालक , परिचालक एंव अन्य स्टाफ मौजूद रहा
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट