साऊथ अफ्रीका vs भारत के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रखला में भारत ने पहले मैच को 8 विकेट से जीता
साऊथ अफ्रीका vs भारत के बीच हो रहे पहले मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता और साऊथ अफ्रीका को दी करारी मात। साऊथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। साऊथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 27.3 ओवर में ही भारतीय गेन्दबाज़ो की तूफानी गेन्दबाज़ी के सामने 116 रन पर ही ढेर हो गयी। साऊथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों से इस मैच में बहोत ही ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला साऊथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाज़ (आदिले फेहलुकवायो) ने 49 गेंदों में 33 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। और इस मैच में साऊथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ (टोनी डी ज़ोरज़ी) ने 22 गेंदों में 28 रन बनाये जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे साऊथ अफ्रीका के बाकि बल्लेबाज़ो से बहोत ही ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। (अर्शदीप सिंह) भारत के लिए आज के इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेन्दबाज़ रहे जिन्होंने 10 ओवर डालकर मांत्र 37 रन खर्च किये और 5 विकेट चटकाये। (आवेश खान) दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेन्दबाज़ बने जिन्होंने 8 ओवर डाले जिनमे से 3 ओवर मिडेन रहे और मांत्र 27 रन ही खर्च किये और 4 विकेट चटकाये अंत में कुलदीप यादव ने भी एक विकेट निकाला। साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की अर्थसतकीय पारी के चलते भारत ने इस मैच को सिर्फ 2 विकेट खोकर ही मैच को 16.4 ओवर में जीत लिया। साईं सुदर्शन ने 43 गेंदों में 55 रनो की शानदार परी खेली जिसमें 9 चौके शामिल रहे वहीं श्रेयस ने 45 गेंदों में 52 रनो की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहे जिसके चलते भारत ने इस मैच को बड़े ही आसानी से जीत लिया। आज के इस मैच में प्लयेर ऑफ़ दी मैच बने अर्शदीप सिंह।