बेलगाम हो चुकी है उत्तर प्रदेश पुलिस, प्रशासन की नाक के नीचे बिक रहा है गांजा।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
उत्तर प्रदेश हमेशा किसी न किसी काम के लिए सुर्खियों में बना रहता है फिर चाहे वो राज्यसभा में आवारा सांड का मुद्दा हो या बच्चियों से लगातार दुष्कर्म का मामला आयदिन हत्या की खबरे अखबारों और टीवी की सुर्खियों में नजर आती हैं।इन्ही सब के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस के माथे पर भी एक टैग लगा हुआ है दरअसल आम जनमानस का कहना है की पुलिस इस वक्त बेलगाम हो चुकी है उसे कोई रोकने वाला नहीं है यदि किसी तरह की कोई घटना हो जाए तो मुमकिन है की आरोपी पक्ष के बजाए उल्टा पीड़ित को ही थाने में बिठा लिया जाता है सड़क पर चलते राहगीरों को बिना मतलब गालीगलोच और पढ़तारित किया जाता है उत्तर प्रदेश की जनता अब असमाजिक तत्वों से कम और पुलिस से ज्यादा डरने लगी है।लोगों का कहना है की जबरन पैसा वसूली और तमाम गैर कानूनी कार्य लगातार पुलिस की नाक के नीचे किया जा रहा है बजाए उसे रोकने के लिए प्रशासन उनसे बातचीत करके हफ्ता वसूली शुरू कर देता है और इन तमाम तरह के काम पुलिस को निगरानी में बखूबी अंजाम दिए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के थाना लोनी छेत्र के कासिम विहार से एक व्यक्ति अपनी पहचान न उजागर करके बताते हैं की कासिम विहार में गांजे की तस्करी लोनी छेत्र में सबसे ज्यादा होती है हालांकि सुबह से शाम तक लगभग 3 से 5 चक्कर पुलिस गस्त करती है बावजूद इसके गांजा बेचने वालों को रत्ती भर भी फर्क नही पड़ता उनका कहना है की एसे माहौल में हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है बच्चों को संगत के दर से हम अपने बच्चों को बाहर भी नही निकलने देते।
अंदाजा लगाया जा सकता है जब जो पुलिस लोगों की सेवा सेवा के लिए बनाई गई है जब उसकी निगरानी में ही इस तरह के काम होंगे तो आम लोगों के लिए पुलिस का क्या रवैया होता होगा।