काशी मे एलर्ट: पहुचा महामहिम द्रोपदी मुर्मू व आनंदीबेन का काफिला:विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह 16 मेघवियो को गोल्ड मेडल
स्टार न्यूज टेलिविज़न: राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी: काशी विद्यापीठ के 45वां दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ, 16 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया।
वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची। उन्होंने कलश में पानी डालकर दीक्षांत समारोह की शुरुआत की। इस दौरान 16 मेधावियों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहीं।
*65 गोल्ड और 77692 उपाधियां मिलेंगी*
काशी विद्यापीठ में आज 65 गोल्ड मेडल और 77692 छात्र-छात्राओं को डिग्री का वितरण किया जाएगा। इसमें कुल 65 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 65 में से 51 छात्राओं ने गोल्ड मेडल की बाजी जीती है। वहीं, 14 लड़कों को गोल्ड मेडल मिलेगा। यानी कि काशी विद्यापीठ से इस बार इतनी छात्राओं ने अपने अपने विषयों में टॉप किया है।
*आठ SP, 7 ASP सहित 700 पुलिसकर्मी तैनात किए गए*
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में कमिश्नरेट के सभी गजटेड ऑफिसर्स, 8 SP, 7 ASP, 15 डिप्टी SP सहित 700 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दूसरे जिलों से बुलाए गए 10 इंस्पेक्टर, 105 सब इंस्पेक्टर, 485 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत 5 कंपनी PAC के जवानों की तैनाती कर दी गई है।
डायवर्जन वाले रूट पर आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है। महात्मा गांधी विद्यापीठ स्थित दीक्षांत समारोह स्थल पर अग्निशमन कर्मी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की टीम तैनात है। इसके बारे में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि निगरानी, सुरक्षा और ट्रैफिक सब कुछ चुस्त-दुरुस्त रहेगी। लोगों से अपील है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो तो VVIP रूट पर ना निकलें।