सुषमा रानी
नई दिल्ली:ज़म ज़म फाउन्डेशन ने डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सहयोग से आज मल्का गंज कबीर बस्ती स्थित मदीना मस्ज़िद में नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर लगाया जिसमें लगभग 200 लोगों की आँखों की जाँच की गई तथा 35 लोगों को मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए अगले सप्ताह डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल में आने की तारीख दी गई
इस अवसर पर ज़म ज़म फाउन्डेशन के मुख्य संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान मल्का गंज क्षेत्र की निगम पार्षद रेखा अमरनाथ भाजपा उत्तर-पूर्वी ज़िला के उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ऑल इण्डिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना नियाज़ अहमद क़ासमी मदीना मस्ज़िद के ईमाम मौहम्मद इमरान ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान उपाध्यक्ष मौहम्मद दानिश मतीन महासचिव हाजी मौहम्मद अनवार सचिव मौहम्मद क़ामिल कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए
इस मौके पर ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान ने कहा कि आँखें कुदरत की सबसे बड़ी नेअमत है और बुजुर्गों की आँखों की देखभाल करना भी बहुत ज़रूरी होता है ताकि मोतियाबिंद जैसी बीमारी का समय रहते उपचार कराके आँखों की रोशनी को बचाया जा सके
इस अवसर पर शमीम अहमद खान ने रोटरी डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई क्लिनिक करोल बाग से आयें मौहम्मद मुज़मील, गुलिस्ता खान, नामीर खान, तैयबा,व तुलसी का भी धन्यवाद किया