Newsताज़ा तरीन खबरें

रेलवे के इस फैसले से लाखो यात्रीयो को मिलेगा अभयदान हो रही सराहना

राकेश की रिपोर्ट

लखनऊ:ट्रेन से सफर के दौरान अगर किसी यात्री की तबियत खराब हो जाए तो सबसे बड़ी समस्‍या दवा की होती है. कुछेक बड़े स्टेशनों को छोड़कर दवा नहीं मिलती है. इस वजह से सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी होती है.

कई बार यात्री को इस वजह से बीच के स्‍टेशन में उतरना पड़ता है. यात्रियों की इस समस्‍या को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने स्‍टेशनों पर दवा उपल्‍बध करने का फैसला लिया है.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार स्‍टेशनों पर यात्रियों को सस्‍ती दवा उपलब्‍ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्‍द्र खोले जाएंगे.

पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में देशभर के 50 रेलवे स्‍टेशनों को चिन्हित किया गया है. जहां परिसर पर ये केन्‍द्र खोले जाएंगे. इसके लिए लाइसेंस लेना होगा.राजस्‍थान की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए नई दिल्‍ली स्‍टेशन नहीं आना होगा, यहां से मिलेंगी ।

*इस सुबिधा के लिए देश के ये राज्‍य किए गए चिन्हित*

20 राज्‍य और यूटी के स्‍टेशनों में यह केन्‍द्र खोले जाएंगे. इनमें प्रमुख बिहार, उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, दिल्‍ली, गुजरात, जम्‍मू कश्‍मीर, उत्‍तराखंड हैं.

*देश मे अब इन स्‍टेशनों पर खुलेंगे केन्‍द्र*

दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई, लखनऊ, गोरखपुर, बनारस, आगरा कैंट, मथुरा,ऋषिकेश, काशीपुर, दरबंगा, पटना, कटियार, जंगगीर -नैइला, बागबरहा, सीनी, अंकेलेश्‍वर, मेहसाणा, पेंडरा रोड, रत्‍लाम, मदन महल, बीना, सवाई माधोपुर, भगत की कोठी,फगवारा और राजपुरा प्रमुख स्‍टेशन हैं, जहां केन्‍द्र खोले जाएंगे.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button