राकेश की रिपोर्ट
➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने 2019 बैच के आई पी एस अधिकारी मृगांक शेखर पाठक अपर पुलिस उपायुक्त / पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर को अपर पुलिस अधीक्षक नगर अलीगढ़ बनाया l
➡️2019 बैच के आकाश पटेल संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ को अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया l
➡️लखनऊ- न्यायमूर्ति एआर मसूदी हाईकोर्ट के सीनियर जज बने, इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ पीठ के लिए हुई नियुक्ति, इलाहाबाद हाईकोर्ट के CJ प्रीतिंकर दिवाकर ने नियुक्त किया, जस्टिस डीके उपाध्याय के जाने से यह पद खाली हुआ था,जस्टिस डीके उपाध्याय बॉम्बे हाईकोर्ट के CJ बनाए गए हैं, जस्टिस मसूदी का अवध बार एसोसिएशन ने स्वागत किया l
➡️लखनऊ- नगर निगम सदन की पहली बैठक आज, सदन की कार्यवाही में हंगामा होने के आसार, कई अहम प्रस्तावों को आज मंजूरी दी जाएगी, महापौर, नगर आयुक्त की निधि बढ़ाने का प्रस्ताव,महापौर की निधि बढ़ाकर 35 करोड़ की जा सकती है, नगर आयुक्त की निधि बढ़ाकर 25 करोड़ होगी.
➡️लखनऊ- निगोहां के पुरहिया में पीट-पीटकर किसान की हत्या,घर के पास खेत में खून से लतपथ पड़ा मिला शव, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक की टीमें मौके पर मौजूद हैं
➡️लखनऊ- लखनऊ में डेंगू को लेकर अलर्ट,सरकारी अस्पतालों में बनाए गए डेंगू वार्ड,50 बेड रिजर्व, एलाइजा जांच की भी सुविधा,लखनऊ में अभी 2 डेंगू के मरीज मिले
➡️लखनऊ- रविवार को खुलेंगे बेसिक और माध्यमिक के स्कूल, मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम, डीजी स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने जारी किया आदेश
➡️लखनऊ- रेलवे के टैंकर से 215 लीटर डीजल चोरी,चीफ ऑफिस सुपरिंटेंडेंट गिरफ्तार किया गया, डीजल शेड से पहले भी पार हो चुका है टैंकर,NR के आलमबाग स्थित डीजल शेड से डीजल चोरी,आरपीएफ ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की
➡️लखनऊ-हैवलक रोड,डालीबाग में एलडीए अधिकारियों का नया खेल , एलडीए कर्मियों ने करोड़ों की निष्क्रांत संपत्ति फ्री होल्ड कर डाली,एलडीए ने पट्टाधारकों को स्थायी तौर पर मालिक बना दिया,ऐसी करीब दो दर्जन सम्पत्तियां फ्री होल्ड कर दी गई हैं,बेहद कीमती और शहर के बेहद पॉश इलाकों में है जमीन, प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने मामले की रिपोर्ट कमेटी से तलब की , सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की.
➡️मेरठ- स्पोर्ट्स कारोबारी की कोठी में लूट, डबल मर्डर का मामला, पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार किये, LLB के छात्र ने एक साथी के साथ घर में घुसकर वारदात की, अपना कारोबार शुरू करने के लिए आरोपी को पैसा चाहिए था, पहले कारोबारी की कोठी की कई दिन तक रैकी, फिर वारदात, आरोपी प्रियांक शर्मा LLB पास, साथी यश शर्मा 8वीं फेल है,वारदात के वक्त एक बेटा और पोती को रस्सी से बांध दिया था,लुटेरों की गोली का शिकार कारोबारी,उनकी पत्नी की हुई थी मौत, ब्रह्मपुरी में गौरीपुरा पुलिस चौकी के पास हुई थी वारदात.
➡️ललितपुर- दबंगों ने युवक की बेशकीमती जमीन पर किया कब्जा,SDM,तहसीलदार,कानूनगों ने पैमाइश करने दिलाया था कब्जा, थाना प्रभारी,पुलिस आरक्षी पर 15 हजार लेने आरोप, थाना प्रभारी ने पीड़ित से की थी 50 हजार की मांग, मांग पूरी न होने पर जमीन पर निर्माण कर किया कब्जा,पीड़ित ने एसपी,मुख्यमंत्री जनता दरवार में लगाई गुहार, नाराहट थाना प्रभारी पर लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप,पाली सीओ थाना प्रभारी,करन आरक्षी कर रहे कई जांचे, नाराहट थाना क्षेत्र धौलपुरा कबराटा गांव का मामला
➡️चंदौली- डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों के घटतौली का मामला आया सामने,सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने खोला रेल प्रशासन की पोल,स्टेशन पर अमरूद बेंच रहे वेंडर की घटतौली को यात्री ने पकड़ा ,कान पकड़कर माफी मांगने के बाद शांत हुआ रेल यात्री का गुस्सा,घटतौली का वीडियो वायरल होने पर रेल प्रशासन की हुई किरकिरी,डीडीयू जंक्शन पर घटतौली,ओवररेटिंग के अक्सर मामले आते हैं , लाख दावों के बाद भी डीडीयू जंक्शन पर होती है घटतौली
➡️ललितपुर- तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ टकराने पर हादसा, ललितपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत , दो लोगों की गंभीर,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,हादसे में पत्रकार अंशुल दुबे की मौत से पत्रकारों में शोक,महरौनी कोतवाली के खिरिया लटकंजु गांव का मामला.
➡️आगरा- राजमिस्त्री को गोली मारने का मामला, रंगबाजी के चलते मारी गई थी गोली,पत्नी ने 4 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा,बासोनी के खिल्ला पड़कौली गांव का मामला
➡️उन्नाव- अज्ञात वाहन की टक्कर में डिवाइडर से टकराई बाइक, हादसे में एक की मौत,बाइक सवार 2 लोग घायल,अजगैन थाना क्षेत्र के बाबा होटल के पास की घटना
➡️कासगंज- पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर इनामिया को किया गिरफ्तार,तमंचा,बाइक और 1,65,000 रुपये की नगदी की बरामद, घर में दिया था लूट की बड़ी घटना को अंजाम, पटियाली कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस की मुठभेड़
➡️बांदा- प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बना रहा घटिया सड़क, घटिया मटेरियल से मानक विहीन बनाई जा रही सड़क, लखनपुर से बीरा तक घटिया सड़क निर्माण हो रहा है,2 करोड़ 88 लाख रुपए की कीमत से हो रहा नवनिर्माण विभागीय अधिकारियों की सह पर ठेकेदार कर रहे नवनिर्माण , कमासिन क्षेत्र के लखनपुर से बीरा तक हो रहा निर्माण.
➡️लखीमपुर- छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला,रिपोर्ट में छात्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने की पुष्टि, पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया,पिता ने दी थी सूचना , लखीमपुर के फरधान थाना क्षेत्र का मामला
➡️मऊ- 5 सितंबर को मऊ के घोसी में उपचुनाव,दारा सिंह चौहान के नाम से पर्चा खरीदा गया,विधानसभा उपचुनाव के लिए पर्चा खरीदा गया,दारा सिंह चौहान BJP से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं
➡️उन्नाव- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक डिवाइडर से टकराई,बाइक सवार युवक की मौत, महिला समेत दो घायल,घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,अजगैन क्षेत्र के बाबा होटल के पास की घटना
➡️बांदा- रुपये के लालच में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक , 2 लाख रुपये की डिमांड पूरी न करने पर दिया तलाक, तलाक पीड़िता की विधवा मां से मांगे थे 2 लाख रुपये,घटना में मां की तहरीर पर 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज ,बांदा के मटौध थाना क्षेत्र का मामला
➡️बिजनौर- रात के अंधेरे में घर में घुसा गुलदार, गुलदार देख परिजनों में मचा हड़कंप, घर मालिक ने कमरे में गुलदार को किया कैद, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र का मामला
➡️हापुड़- तमंचे की नोंक पर युवती से दुष्कर्म की वारदात,प्रेमजाल में फंसाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया,युवक ने दुष्कर्म कर युवती का बनाया अश्लील वीडियो,युवती के गर्भवती होने पर घटना का हुआ खुलासा,युवक ने धमकी देकर गर्भपात का बनाया दबाव,पिलखुवा कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी.
➡️बदायूं- बीच सड़क पर आपस में भिड़े ऑटो चालक ,ऑटो चालक ने लाठी-डंडों से पीटने का लगाया आरोप,पीड़ित ने नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, उघैती थाना क्षेत्र के करनपुर गांव का मामला ,
➡️लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान,अगले सत्र में लाया जाएगा लिफ्ट अधिनियम- शर्मा,लिफ्ट एवं एस्केलेटर अधिनियम का ड्राफ्ट तैयार- शर्मा,जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सदन में उठाया था मुद्दा , धीरेंद्र सिंह के सवाल पर मंत्री एके शर्मा ने दिया जवाब,नोएडा में लिफ्ट में बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत, अगले सत्र में लिफ्ट एवं एस्केलेटर अधिनियम लाया जाएगा
➡️लखनऊ- छात्रा इष्टि की करंट लगने से मौत का मामला,गलत रिपोर्ट लगाने पर RR चीफ को हटाया गया, आरआर चीफ संजय कटियार को हटाया गया,लापरवाह जेई और सुपरवाइजर को क्लीनचिट,स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनी EESL पर केस, कृष्णानगर थाने में ईईएसएल कंपनी पर केस दर्ज,जल्द दोषी जेई और सुपरवाइजर पर भी होगी कार्रवाई,विधायक राजेश्वर सिंह ने पीड़ित परिवार की मदद की,पीड़ित परिवार को 6 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाई
➡️लखीमपुर- शारदा नदी के कटान से ग्रामीणों में भय का माहौल,आखों के सामने लगातार मकान नदी में समा रहे हैं,नदी में मकान गिरते हुए वीडियो आया सामने,एक दर्जन से अधिक मकान नदी में समा चुके हैं,गोला तहसील के चकपुरवा में कटान से दहशत में ग्रामीण
➡️रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड आपदा में रेस्क्यू टीम को शव मिले,आज 2 और व्यक्तियों के शव बरामद किए गए, भूस्खलन के दौरान 18 लोग लापता हो गए थे,आज 9वें दिन भी मौके पर रेस्क्यू चलाया जा रहा,एक लड़की और एक महिला का शव आज बरामद
➡️देहरादून – गुरुवार देर रात बीजेपी स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठक हुई, बागेश्वर उपचुनाव पर प्रत्याशी को लेकर चर्चा हुई ,3 नामों का पैनल केंद्र को भेजा-प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,अब जल्द ही नाम तय कर घोषित कर दिया जाएगा-महेंद्र बीजेपी प्रत्याशी 16 तारीख को नामांकन करेगा-महेंद्र.
➡️दिल्ली- यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दिल्ली दौरा, कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे भूपेंद्र चौधरी
➡️देहरादून- 11 IFS और 9 रेंजरों की जांच की फाइल खुली,20 अफसरों के खिलाफ जांच का ब्योरा भेजा गया,23 लंबित जांचों का ब्योरा सीएम ऑफिस को भेजा,आय से अधिक संपत्ति के मामलों में जांच लंबित है,जांच का सामना कर रहे 2 IFS और एक रेंजर रिटायर
➡️दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी का आज सागर दौरा, दोपहर 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम,संत रविदास स्मारक पहुंचकर मंदिर का भूमिपूजन करेंगे, विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे