DelhiNews

सुबह की शुरुआत star News television के साथ: राकेश कुमार की रिपोर्ट 

लखनऊ- उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आई फ्लू को लेकर अपील जारी की, सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगों से अपील की,आई फ्लू को लेकर घबरायें नहीं, सतर्क रहें- पाठक,सरकारी अस्पतालों में इलाज के पुख्ता इंतजाम-पाठक,सरकारी अस्पतालों में दवाए भी उपलब्ध-डिप्टी सीएम ,जहां अधिक मरीज हों, वहाँ शिविर लगाएं- पाठक,आई फ्लू को लेकर स्कूलों में सावधानी बरतें- पाठक

➡️लखनऊ- केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का बयान,विपक्ष का बैठकों से कोई फर्क नहीं- कौशल किशोर,विपक्ष के मणिपुर जाने से भी कोई फ़र्क नहीं-कौशल किशोर,2024 में भारी बहुमत से फिर से जीत होगी-कौशल किशोर.

➡️लखनऊ- लखनऊ में मोहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, डालीगंज क्रॉसिंग पर ताजिया में लगी आग , रेलवे के OHE हाईटेंशन लाइन से लगी आग, हाईटेंशन लाइन में छूने से ताजिया में लगी आग, ताजिया में करंट उतरने कई लोग घायल, एक युवक गम्भीर घायल, अस्पताल में भर्ती , बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हादसा.

➡️लखनऊ- प्रोजेक्ट डायरेक्टर अदिति उमराव का बयान, अगले 5 दिन पूर्वी यूपी में बारिश जारी रहेगी, राहत चौपाल और मुनादी करवाई है-अदिति उमराव, बाढ़ से कैसे निपटें लोगों को बताया जा रहा है, अधिकारी और कर्मचारी लोगों के बीच काम कर रहे.

➡️लखनऊ- चित्रकूट में छात्रा से स्कूल में रेप का मामला, परिजनों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन जाएगा चित्रकूट, 1 अगस्त को चित्रकूट जाएगा प्रतिनिधिमंडल, प्रिंसिपल सहित 4 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप, चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️लखनऊ- 6 अगस्त को सपा विधानमंडल दल की बैठक, सपा ने विधानसभा सत्र के मद्देनजर बुलाई बैठक, 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे बुलाई गई बैठक, पार्टी कार्यालय में विधानमंडल दल की होगी बैठक, अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी बैठक.

➡️लखनऊ- समाजवादी विकास रोजगार यात्रा निकालेगी सपा, कन्नौज से 16 अगस्त से शुरू होगी रोजगार यात्रा, पहले 6 अगस्त से शुरू होनी थी सपा की यात्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में निकलेगी यात्रा, कन्नौज में काऊ मिल्क प्लांट से मंडी तक निकलेगी यात्रा.

➡️लखीमपुर- शराब के नशे में टीचर का स्कूल में आने का मामला, BEO की जांच के बाद अध्यापक को किया निलबिंत, सरकारी अध्यापक प्रमोद गौतम को निलबिंत किए गए, छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप पर हुई कार्रवाई, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने निलंबित किया,

➡️सहारनपुर- एक साल का मासूम बच्चा दुर्लभ बीमारी से ग्रसित, एसएमए टाइप वन बीमारी से ग्रसित मासूम भूदेव, मासूम भूदेव शर्मा को लोगों के मदद की जरूरत, इलाज को 17.5 करोड़ कीमत के इंजेक्शन की जरूरत, परिवार के लोगों ने देशभर से मदद की अपील की, परिवार ने क्षेत्रीय विधायक-सांसद से भी लगाई गुहार, गुहार के बाद भी विधायक-सांसद नहीं की कोई मदद, सहारनपुर के खजूर गांव का निवासी है भूदेव शर्मा

➡️उन्नाव- भाजपा विधायक अनिल सिंह के बिगड़े बोल, विरोधियों को एनकाउंटर कराने की दी धमकी, विरोधियों को गैंगेस्टर में फंसाने की दी धमकी, सपा नेता को विधायक अनिल सिंह ने दी धमकी, सपा नेता के घर जाने वालों को अनिल की धमकी, आज ही मैंने इंस्पेक्टरों की बैठक ली है- अनिल सिंह, जो लोग चोरी कर रहे हैं उनका एनकाउंटर कर दो- अनिल , पुरवा विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं अनिल सिंह.

➡️अमरोहा – मोहर्रम पर जुलूस निकालते समय बड़ा हादसा, जुलूस निकालते ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकराई, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ताजिए में आग, ताजिया में आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी, ताजिए में करंट उतरने से कई लोग गंभीर झुलसे , मौके पर एसपी समेत आला अधिकारियों पहुंचे, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, डिडौली थाना क्षेत्र के पतई खालसा गांव का मामला.

➡️फर्रुखाबाद – तालाब में नहाने गए 3 युवकों में से 1 युवक डूबा, एक युवक गहरे पानी में चले जाने से डूबा , युवक के डूबने से परिजनों में मचा कोहराम, ग्रामीणों की मदद से तालाब में की खोजबीन, फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज क्षेत्र का मामला.

➡️बदायूं – खंड विकास अधिकारी के खिलाफ प्रधानों ने किया प्रदर्शन, अपनी मनमानी करने का ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया, बदायूं पंचायत राज अधिकारी को शिकायती पत्र भेजा, मनमानी तरीके से सचिवों का स्थानांतरण करने का आरोप, अंबियापुर विकास खंड कार्यालय में प्रधानों ने किया प्रदर्शन.

➡️बागपत- दबंगों ने फौजी की लाठी-डंडों से की पिटाई, मामूली विवाद में फौजी की जमकर पिटाई, घायल फौजी को अस्पताल में किया भर्ती, गंभीर हालत में हायर सेंटर किया रेफर, लाइव पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस, बालेनी थाने से चंद दूरी का मामला.

➡️बागपत- पुलिस ने शराब तस्कर दीपक को किया अरेस्ट, तस्कर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, हरियाणा मार्का की 39 पेटी अवैध शराब बरामद, तस्कर के पास से बोलेरो पिकअप भी हुई बरामद, हरियाणा राज्य से तस्करी कर ला रहा था शराब, खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने की तस्कर की गिरफ्तारी.

➡️संतकबीरनगर- चोरों ने गोला बाजार में दुकान को बनाया निशाना, चोर नगदी समेत सीसीटीवी कैमरे लेकर हुए फरार, पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों पर केस दर्ज, दुकान से करीब ढाई लाख रुपय की चोरी की गई, खलीलाबाद शहर के गोला बाजार में हुई चोरी.

➡️फर्रुखाबाद- जोमैटो के फ्रूट डिलीवरी ब्वॉय की हड़ताल, कंपनी घटा रही फ्रूट डिलीवरी बॉय की इनकम, इनकम घटने से फ्रूट डिलीवरी बॉय हुए परेशान, पहले 500-600 रुपये होती थी रोज की इनकम, अब 150 से 200 रुपये की इनकम होती है, जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय का मामला.

➡️प्रयागराज – पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर दिया बड़ा बयान, इंडिया की हालत उस प्लेन की तरह है- नकवी, जिसका पायलट अनाड़ी और पैसेंजर खिलाड़ी हैं, इंडिया में 25 से ज़्यादा पायलट, 35 से ज़्यादा खिलाड़ी हैं, चुनाव में भारत जीतेगा और इंडिया हारेगा- अब्बास नकवी.

➡️अमेठी- बेखौफ दबंगों ने एक गरीब का मकान गिराया, घर गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, परिवार न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहा, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के दक्खिन का मामला.

➡️पीलीभीत- पति की हत्या करने वाली पत्नी हुई गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार, बेरहमी से पीटकर कुल्हाड़ी से हत्या की थी, कुल्हाड़ी बरामद कर पत्नी को पुलिस ने भेजा जेल, गजरौला इलाके के शिवनगर गांव का मामला.

➡️मैनपुरी- मैनपुरी में दबंगों ने लेखपाल को जमकर पीटा, खेत की नापजोख के लिए आया था लेखपाल, मारपीट में लेखपाल गंभीर रूप से हुआ घायल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया, हमला करने वाला आरोपी घर छोड़कर फरार, मैनपुरी के थाना करहल के नवाटेड़ा की घटना.

➡️सहारनपुर – बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरा-तफरी, आग लगने का वीडियो हो रहा वायरल, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, देवबंद क्षेत्र के मजनू वाला रोड की घटना.

➡️हाथरस- पुलिस सुरक्षा के बीच निकले मोहर्रम के ताजिए, जुलूस के दौरान भारी पुलिस फोर्स रहा मौजूद, तय रूट से मुस्लिम समाज ने निकाले ताजिए, कर्बला में जाकर लोगों ने ताजियों को किया दफन, हाथरस के सासनी में बड़ी संख्या में निकले ताजिए.

➡️बहराइच – मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद, ताजिया नीम की डाल से टकराई, गाली गलौज, गाली गलौज के साथ दोनों पक्षों में चले पत्थर, दबंगों द्वारा एक घर में आग लगाने का आरोप, विवाद बढ़ते ही मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल, सीओ,प्रभारी निरीक्षक सहित भारी मात्रा में फोर्स , कैसरगंज इलाके के सोनारी गाँव का मामला.

➡️टिहरी गढ़वाल- धरने पर बैठे किसानों ने जल समाधि की चेतावनी दी, टिहरी बांध की झील से प्रभावित भल्ड गांव के ग्रामीण, 8 दिनों से टिहरी बांध की झील के किनारे धरने पर किसान, ग्रामीणों की समस्याओं को सुध लेने नहीं पहुंचे जिम्मेदार, टिहरी बांध की झील में जल समाधि लेने की चेतावनी दी.

➡️अमरोहा – मोहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया, 2 युवकों की हुई मौत, 52 लोग घायल, करंट उतरते ही ताजिये में लगी आग, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, डिडौली के गांव पतई खालसा का मामला.

➡️बरेली- बेखौफ दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला किया, फायरिंग करके भागे दबंग, युवक की हालत गंभीर, युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, रेप के केस में समझौता कराने का मामला, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की घटना.

➡️वाराणसी – ताजिया निकालने को लेकर जमकर विवाद, ताजिए को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में दोनों पक्षों के बीच जमकर चले पत्थर , मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला कराया शांत, जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुर का मामला.

➡️एटा- एटा में 3 लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप, महिला और उसकी 2 बेटियों की संदिग्ध मौत, फांसी के फंदे से लटकते मिले तीनों के शव, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या करने की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, निधौली कला थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना.

➡️प्रतापगढ़- देश के सबसे लंबे आदमी के भाई पर हमला, धर्मेंद्र सिंह के भाई पर हुआ जानलेवा हमला, 3 नामजद,2 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज , लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में धर्मेंद्र का नाम दर्ज, कोहडौर थाना के नरहरपुर गांव का मामला.

➡️उन्नाव- उन्नाव का लापता युवक पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद, दुतावास द्वारा जानकारी मांगने पर परिजनों को पता चला, 3 वर्ष पहले घर से लापता हो गया था युवक, मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है लापता युवक, पाकिस्तानी एंबेसी द्वारा जानकारी मांगी गई , भारतीय दूतावास ने उन्नाव एसपी को पत्र लिखा, नागरिकता सत्यापन के लिए दूतावास ने लिखा पत्र, अकरमपुर, सुल्तान खेड़ा मोहल्ले का रहने वाला युवक.

➡️बागपत- नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला, कोर्ट ने आरोपी युवक को सुनाई 10 साल की सजा, सुनवाई के दौरान 20 हज़ार रुपए का लगया जुर्माना, जुर्माना अदा नहीं करने पर आरोपी की बढ़ेगी सजा, कोर्ट ने एक साल को सजा बढ़ाने के दिए आदेश , वर्ष 2015 में नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म, रमाला थाना क्षेत्र के गांव का था पूरा मामला.

➡️पीलीभीत- रास्ते में युवक की पीटकर हत्या का मामला, हत्या के मामले में पुलिस की आई लापरवाही, युवती से युवक फोन पर अश्लील हरकते करता था, मामले की शिकायत कर पुलिस को दी गई थी तहरीर, 4 दिन तक पुलिस थाने में ही करवाती रही पंचायत,. तहरीर के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया था केस, थाना बरखेड़ा इलाके के ललौर गांव का मामला.

➡️शामली – गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या की वारदात,गैंगरेप के बाद जहर देकर मारने का आरोप,घटना के बाद किशोरी हायर सेंटर रेफर हुई थी,आज उपचार के दौरान किशोरी की मौत हुई,सूचना पर ASP समेत भारी पुलिस बल पहुंचा,घटना के बाद एक भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं,चौसाना थाना क्षेत्र के भड़ी गांव की घटना.

➡️नोएडा – दुकान का शटर तोड़कर लाखों के मोबाइल चोरी , दुकान से 6 लाख 50 हज़ार के मोबाइल हुए चोरी, पुलिस ने 2 नाबालिग सहित तीन चोरों को पकड़ा, चोरों से चोरी से किए गए सभी मोबाइल किए बरामद, सेक्टर-39 इलाके के सदरपुर से चोरी किये थे 31 फोन.

➡️अयोध्या – पुलिस सुरक्षा के बीच निकला मोहर्रम का जुलूस, जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस रही मौजूद, तय रूट से ही निकाले गए मोहर्रम के ताजिये, पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन से जुलूस पर रखी नजर, खंडासा थाना क्षेत्र में निकाला गया मोहर्रम का जुलूस.

➡️पीलीभीत – हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से हादसा, तार गिरने से 3 युवक बुरी तरह झुलसे, घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर, सिमरिया ताल्लुके महाराजपुर की घटना.

➡️कानपुर – हल्की बारिश में एनएच-2 नेशनल हाईवे बना तालाब, नेशनल हाईवे पर भरा पानी, यातायात हुआ बाधित, जलभराव से यातायात बाधित,ट्रैफिक पुलिस मौजूद.

➡️एटा- डिलीवरी के दौरान महिला की हुई मौत, हॉस्पिटल में परिजनों का जमकर हंगामा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एटा के प्रदीप जैन के नर्सिंग होम की घटना.

➡️हापुड़- लूडो गेम में हार होने पर युवक की हत्या, दोस्तों ने युवक को उतारा मौत के घाट, शव को नहर में फेंके जाने की आशंका, थाना हापुड देहात के गोदी का मामला.

➡️आगरा – स्विमिंग पूल में सांप को देख भागे लोग, वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम पहुंची, एसओएस की टीम ने सांप का रेस्क्यू किया, अलग–अलग जगह से दो अजगर का भी रेस्क्यू.

➡️बांदा- युवती ने पुल से केन नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने नदी में कूदकर युवती को बचाया, युवती मानसिक रूप से बीमार रहती है-परिजन, मटौध थाना अंतर्गत केन नदी की घटना.

➡️हाथरस- सड़क पार कर रहे किसान को अज्ञात वाहन ने रौंदा, वाहन की टक्कर से किसान की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम को भेजा, सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के मुगलगढ़ी की घटना.

➡️पीलीभीत- विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया आरोप, ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, बरखेड़ा इलाके के गाजीपुर कुंडा का मामला.

➡️अयोध्या- कल से रामलला दर्शन के लिए खुलेगा नया मार्ग, पथ पर बने नवीन दर्शन मार्ग का कल होगा शुभारंभ, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी.

➡️झांसी- सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पूंछ थाना क्षेत्र के कानपुर नेशनल हाईवे की घटना.

➡️सहारनपुर – सड़क पर लड़की को छेड़ना युवक को पड़ा भारी, लड़की के भाईयो ने युवक की जमकर पिटाई की, युवक की पिटाई का वीडियो हो रहा है वायरल, सहारनपुर के रेलवे स्टेशन के पास हुई पिटाई.

➡️गोरखपुर- SHO खोराबार जयंत सिंह को सफ़लता, मादक पदार्थ का कारोबारी गिरफ्तार, अभियुक्त प्रकाश को किया गिरफ्तार, 5 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद, खोराबार से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.

➡️बदायूं- अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खंबे से टकराई बाइक, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, बिजनौर हाईवे पर उघैती के पास हुआ सड़क हादसा.

➡️उत्तरकाशी- जिला पंचायत अध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप, आरोपों पर अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का जवाब, पंचायती राज विभाग के अपर सचिव ने लगाए थे आरोप, ‘ओंकार सिंह के दफ्तर के बाहर धरने की बात कही थी’, ओंकार सिंह धरना देने को धमकी मानते हैं- दीपक, यह एक जनप्रतिनिधि के नाते उनका हक है- दीपक, ओंकार सिंह धमकी के ऑडियो को सार्वजनिक करें-दीपक, मेरे ऊपर धमकी के झूठे आरोप लगा रहे हैं- दीपक.

➡️हरिद्वार- नेशनल हाईवे 58 के चौड़ीकरण को लेकर अभियान, चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया, अतिक्रमण को हटाने का का अभियान लगातार जारी, हरिद्वार के भूपतवाला स्थित मंदिर को हटाया गया, मंदिर प्रबंधन को समझा-बुझाकर मंदिर हटाया गया.

➡️कोटद्वार- भारी बारिश के बाद पनियाली गदेरा उफान पर, कौड़िया क्षेत्र में लोगों को हुआ भारी नुकसान, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने पहुंचकर लिया जायजा, प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की l

राकेश की रिपोर्ट

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button