नटराज पेंसिल पैकिंग की नौकरी का झांसा देकर युवती से ठगी।
जावेद हुसैन(ब्यूरो चीफ)
बिलासपुर।उत्तर प्रदेश के बिलासपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल मामला घर बैठे ही नटराज पेंसिल की पैकिंग कर हर महीने 18000 से 30000 रुपए तक को लेकर जुड़ा हुआ है।युवती का आरोप है की वह ऑनलाइन नौकरी तलाश कर रही थी जिसमे उसे एक नटराज का विज्ञापन नजर आया जब उसने उसपर चेक किया तो एक मोबाइल नंबर पाया और उसपर मैसेज किया।आरोप है की जैसे ही युवती ने आरोपी को मैसेज किया उसका तुरंत रिप्लाई आया और उसने नटराज पेंसिल से जुड़े कई वीडियो और फोटो उसके व्हाट्सऐप पर भेज दिया जिससे की पीड़िता को यह बिल्कुल सही लगे।आगे उसने पीड़िता का आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो मांगा ओर उसके बाद उससे एडिट करके एक नटराज की डुप्लीकेट आईडी बना कर पीड़िता का भेज दी जिसके लिए उसने पीड़िता से 600 रुपए ऑनलाइन मांगे।इसके बाद आरोपी ने 2299 रुपए वेरिफिकेशन कर 2 मिनट में वापसी डालने को बात की जिसपर पीड़िता को शक हुआ और पीड़ित ने उसको डुप्लीकेट फेक पेमेंट कर दी जब पैसे आरोपी के खाते में नही पहुंचे तो वो बौखला सा गया।जब पीड़िता ने उससे उसके फ्रॉड को जानने के लिए कंपनी का एड्रेस पूछा तो उसने बेकेसी BKC मुंबई में बताया जबकि वहां नटराज का कोई प्लांट नही है फिर कुछ बहस के बाद वह गाली गलोच ओर बदतमीजी पर उतर आया।
जब हमारी टीम ने इसकी जानकारी निकली तो पता चला यह गिरोह भारत के अलग अलग हिस्सों में बैठ कर नटराज कंपनी के नाम पर रोजाना लाखों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते है। शिकार बनाते हैं।हालांकि अबतक कोई ऐसा गिरोह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है